8 अक्टूबर तक मुफ्त में चिड़ियाघर घूमने का शानदार मौक़ा, विभाग ने जारी किया ये अहम निर्देश

इस हफ्ते चिड़ियाघर देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार ने वन्य जीव सप्ताह के मद्देनजर 8 अक्टूबर तक तीन जिलों भिवानी, रोहतक और पिपली में चिड़ियाघर लोगों के लिए मुफ्त में खोल दिए हैं।

रोहतक(Haryana). इस हफ्ते चिड़ियाघर देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार ने वन्य जीव सप्ताह के मद्देनजर 8 अक्टूबर तक तीन जिलों भिवानी, रोहतक और पिपली में चिड़ियाघर लोगों के लिए मुफ्त में खोल दिए हैं। यानी इस सप्ताह चिड़ियाघर घूमने पर कोइ शुल्क नहीं देना होगा। 

हरियाणा के वन मंत्रलाय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक देश भर में इस सप्ताह मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह के मद्देनजर इन तीन जिलों के चिड़ियाघरों को लोगों के लिए फ्री कर दिया गया है। इसके आलावा 6 अक्टूबर को यमुनानगर के छछरौली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Latest Videos

लोगों में जागरूकता लाने को मनाया जा रहा वन्य जीव सप्ताह 
सोमवार को विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वन्यजीव सप्ताह नागरिकों के बीच वन्यजीवों के प्रति जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है। इस सप्ताह में अलग-अलग जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि बच्चों को चिड़ियाघरों में जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। हर जिले में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना