महिला ने गले में साधारण खराश को किया इग्नोर, माउथ कैंसर की हो गई शिकार, आप भूलकर भी ना करें ऐसा

Published : Dec 15, 2022, 03:35 PM IST
महिला ने गले में साधारण खराश को किया इग्नोर, माउथ कैंसर की हो गई शिकार, आप भूलकर भी ना करें ऐसा

सार

51 वर्षीय 3 बच्चों की मां जो सालों से गले की खराश और टॉन्सिल से जूझ रही थी, उसे लगा यह सामान्य गला दर्द है लेकिन जब उसने टेस्ट कराया तो एक गंभीर बीमारी निकल कर सामने आई।  

हेल्थ डेस्क : ठंड के दिनों में अधिकतर लोग फ्लू, गले की खराश, खांसी और टॉन्सिल्स की समस्या से जूझते हैं। जिसे लोग बड़ा आम समझते हैं और घरेलू नुस्खे आजमाकर इसे दूर कर लेते हैं। लेकिन अगर लंबे समय तक यह समस्या बनी रहे तो एक गंभीर बीमारी को न्योता दे सकती है। जी हां, हाल ही में एक महिला जो सालों तक गले में खराश को इग्नोर करती रही। लेकिन जब डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने चौका देने वाला खुलासा किया। आइए आपको बताते इस महिला की कहानी और इस बीमारी के बारे में...

क्या है यह घटना
दरअसल, मैनचेस्टर की रहने वाली 51 वर्षीय लिसा गुडी पिछले 15 सालों से टॉन्सिल्स, गले की खराश और खांसी से परेशान थी। कुछ समय के लिए उसे दर्द होता, लेकिन यह दर्द फिर रुक जाता, तो उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 1 साल पहले डॉक्टर ने चौका देने वाला खुलासा किया। दरअसल, लिसा गले की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची। पहले तो डॉक्टर ने उसे कुछ एंटीबायोटिक दी। लेकिन जब एंटीबायोटिक्स उस पर असर नहीं करी, तो डॉक्टर ने बायोप्सी की, जिसमें कैंसर की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने बताया कि महिला के गले में लिम्फ नोड में 6 सेंटीमीटर की गांठ थी। रेडियोथेरेपी के 33 और कीमोथेरेपी के दो सेशन के बाद महिला की इस गांठ को बाहर निकाला गया। हालांकि, इसके बाद भी महिला को शुष्क, गले की खराश और कई सारी तकलीफ हुई।

क्या होता है माउथ कैंसर
मुंह का कैंसर तब होता है जब मुंह की परत में ट्यूमर विकसित हो जाता है। यह गालों, होठों, मसूड़ों, मुंह के ऊपरी हिस्से या जीभ पर भी हो सकता है। स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा मुंह के कैंसर का सबसे आम रूप है जहां त्वचा की एपिडर्मिस में कोशिकाएं बनने लगती हैं।

माउथ कैंसर के लक्षण
मुंह के कैंसर के सबसे प्रमुख लक्षण हैं:
मुंह का दर्द
कान का दर्द
ढीले दांत
भोजन निगलने में कठिनाई
टेढ़े-मेढ़े दांत
छाले जो ठीक नहीं होते
जीभ, ठुड्डी या होठों पर सुन्नपन या झुनझुनी
मुंह के अंदर लाल या सफेद धब्बे
मुंह के अंदर गांठ 

और पढ़ें: Year Ender 2022: टू फिंगर टेस्ट समेत ये 5 फैसले, जो इस साल सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के पक्ष में दिए

जिम से नहीं इन 6 तरीकों को अपनाकर वजन को कर सकते हैं कम, एक के लिए दोस्त से करनी होगी बात

PREV

Recommended Stories

Health Tips: शकरकंद के मिलाए जा रहे रंग को पहचानें, FASSI ने बताया सिंपल तरीका
सुबह बिस्तर से उठते ही लगती है थकान? जानें महिलाओं में इसके पीछे की वजह