सिर्फ महिला ही नहीं पुरुष को भी होता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

आज तक आपने महिलाओं को स्तन कैंसर से जूझते देखा होगा। इसके कई मामले सुने और देखे होंगे। लेकिन आपको बता दें कि महिलाओं की तरह पुरुषों में भी स्तन कैंसर होता है।

Deepali Virk | / Updated: Dec 12 2022, 11:00 PM IST

हेल्थ डेस्क : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे ना जाने कितने लोग जूझते हैं। लेकिन कुछ कैंसर होते हैं जिनका खतरा महिलाओं को सबसे ज्यादा होता है जैसे- स्तन कैंसर और ओवरी कैंसर, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मर्दों में भी ब्रेस्ट कैंसर होता है। यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह अध्ययन में साबित हो चुका है कि 100 कैंसर पीड़ितों में एक पुरुष भी होता है। लेकिन अधिकतर लोग इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि इसके बारे में जागरूकता कम होती है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं पुरुषों में स्तन कैंसर के बारे में, इसके लक्षण और इसका इलाज किस तरह से होता है.

पुरुषों में स्तन कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर ज्यादातर महिलाओं में पाया जाता है, लेकिन पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। अमेरिका में हुई एक रिसर्च के मुताबिक प्रत्येक 100 स्तन कैंसर में से लगभग 1 पुरुष में पाया जाता है। पुरुषों और महिलाओं में लगभग एक ही प्रकार के स्तन कैंसर होते हैं-

Latest Videos

इनवेसिव डक्टल कार्सिनोमा
इसमें कैंसर कोशिकाएं नलिकाओं में शुरू होती हैं और फिर नलिकाओं के बाहर स्तन ऊतक के अन्य भागों में बढ़ती हैं। ये कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकती हैं या मेटास्टेसाइज्ड कर सकती हैं।

इनवेसिव लोबुलर कार्सिनोमा
इसमें कैंसर कोशिकाएं लोब्यूल्स में शुरू होती हैं और फिर लोब्यूल्स से स्तन के ऊतकों तक फैल जाती हैं जो पास में होती हैं। ये कैंसर कोशिकाएं धीरे-धीरे  शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकती हैं।

डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (डीसीआईएस) 
यह एक ऐसा स्तन रोग है जो गंभीर स्तन कैंसर का कारण बन सकता है। इसमें कैंसर कोशिकाएं केवल नलिकाओं में होती हैं, और स्तन के अन्य ऊतकों में नहीं फैलती है।

पुरुषों में स्तन कैंसर के लक्षण 
- स्तन में गांठ या सूजन
- स्तन में लाली या परतदार त्वचा
- स्तन की त्वचा में जलन या खुजली होना
- निप्पल से सफेद पानी निकलना
- निप्पल में खिंचाव या निप्पल क्षेत्र में दर्द होना

जोखिम 
नीचे दिए गए कारक पुरुषों में स्तन कैंसर होने की संभावना को बढ़ा सकते हैं। 

1. उम्र के साथ ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता जाता है। ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर 50 साल की उम्र के बाद पाए जाते हैं।

2. आनुवंशिक यानी की स्तन कैंसर फैमिली हिस्ट्री स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं।

3. यदि परिवार के किसी करीबी सदस्य को स्तन कैंसर हुआ हो तो पुरुष में स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है।

स्तन कैंसर के कारण
रेडिएशन थेरेपी

जिन पुरुषों की छाती पर विकिरण चिकित्सा यानी रेडिएशन थेरेपी की गई है, उनमें स्तन कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।

हार्मोन थेरेपी उपचार
एस्ट्रोजेन युक्त दवाएं, जिनका उपयोग पहले के समय में प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए किया जाता था, पुरुषों के स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं।

अन्य स्थिति
कुछ स्थितियां जो अंडकोष को प्रभावित करती हैं। अंडकोष को हटाने के लिए चोट, सूजन या सर्जरी से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

लिवर की बीमारी
लिवर सिरोसिस पुरुषों में एंड्रोजन के स्तर को कम कर सकता है और एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ा सकता है, जिससे स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

अधिक वजन और मोटापा
अधिक वजन वाले या मोटापे से ग्रस्त पुरुषों में सामान्य वजन वाले पुरुषों की तुलना में स्तन कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।

पुरुषों में स्तन कैंसर का इलाज 
महिलाओं की तरह, पुरुषों में स्तन कैंसर का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि ट्यूमर कितना बड़ा है और यह कितनी दूर तक फैल चुका है। उपचार में सर्जरी, कीमोथेरेपी, विकिरण चिकित्सा, हार्मोन थेरेपी और टारगेट थेरेपी शामिल हो सकते हैं। 

और पढ़ें: सर्दियों में हर बीमारी का रामबाण इलाज है यह राब, बच्चे से लेकर बड़े तक करें इसका सेवन

सर्दियों में हर बीमारी का रामबाण इलाज है यह राब, बच्चे से लेकर बड़े तक करें इसका सेवन

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह