पानी के ओवरडोज ने ली ब्रूस ली की जान, पांच दशक बाद हुए खुलासे से दुनिया हैरान

जब कभी मार्शल आर्ट्स की बात होती है तो जुबां पर सबसे पहले नाम आता है ब्रूस ली का। अपने जीते-जी ताकत और तेजी की मिसाल बन चुके ब्रूस ली के बारे में कहा जाता है कि उनकी रफ्तार बिजली की तरह थी जिसे मात देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। लेकिन मार्शल आर्ट्स का यह मास्टर जिस तरह महज 32 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गया, उसने सबको सदमे में डाल दिया।

Nitu Kumari | Published : Nov 22, 2022 1:42 PM IST

हेल्थ डेस्क. साठ और सत्तर के दशक में हॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश एक्शन किंग ब्रूस ली (Bruce lee) की 20 जुलाई 1973 को अचानक मौत हो गई थी। तब यह दावा किया गया था कि पेनकिलर ड्रग्स की वजह सै उनकी मौत हुई। बताया गया कि दवा खाने की वजह से ब्रूस ली के दिमाग में सूजन आ गई थी जिससे उनकी जान चली गई। लेकिन 49 साल बाद ब्रूस ली की मौत की जो नई थ्योरी आई है उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया है। नई रिसर्च के मुताबिक ब्रूस ली की मौत पेनकिलर दवा की वजह से नहीं बल्कि पानी के ओवरडोज की वजह से हुई।

पानी पीने से ब्रूस ली की गई जान

Latest Videos

वैज्ञानिकों की ताजा रिसर्च के मुताबिक, ब्रूस ली की मौत हाइपोनाट्रेमिया की वजह से हुई। ऐसा तब होता है जब खून में सोडियम की मात्रा बेहद कम हो जाए। सोडियम की अचानक से कमी तभी हो सकती है जब शरीब में पानी की मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाए। इसके चलते सोडियम पानी में घुल जाता है और दिमाग की कोशिकाओं में सूजन आ जाती है। ताजा रिसर्च सामने आने के बाद अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वाकई ब्रूस ली की मौत सिर्फ ज्यादा पानी की वजह से हुई या इसके पीछे कोई दूसरी वजह भी हो सकती है। 

जानलेवा बनी ब्रूस ली की लिक्विड डाइट 

रिसर्च में आगे यह भी कहा गया है कि ब्रूस ली अत्यधिक मात्रा में लिक्विड डाइट लेते थे। और यह भी उनकी मौत की बड़ी वजह हो सकती है। लगातार लिक्विड डाइट पर रहने से भी हाइपोनाट्रेमिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में प्यास ज्यादा लगती है। रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि ब्रूस ली गांजा और अल्कोहल के साथ लिक्विड डाइट लेते हों। इसकी वजह से किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती और उसके फिल्टर करने की क्षमता कम हो जाती है। 

ब्रूस ली की पत्नी का बयान अहम

ब्रूस ली की मौत के बाद उनकी पत्नी लिंडा ली कैडवेल ने उनकी लिक्विड डाइट की जानकारी दी थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि जब ब्रूस ली का निधन हुआ था तब उनकी किडनियां खराब हो चुकी थीं। इसके चलते वे जो पानी पी रहे थे वह ठीक से फिल्टर नहीं हो पा रहा था। इसी वजह से उनके शरीर में पानी भर गया जो मौत का कारण बना।

और पढ़ें:

भोजन के दौरान कैंसर का दिख सकता है शुरुआती लक्षण, महिलाएं जरूर करें इसे गौर

हर दिन डाइट में शामिल करें 2 चम्मच शहद, कई तरह की बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री