Cervical cancer vaccine: सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए आ गई वैक्सीन, जानें कीमत से लेकर हर बात

Cervical Cancer Vaccine:महिलाओं का सबसे बड़ा दुश्मन सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए स्वदेसी टीका बन गया है। विशेषज्ञों की मानें तो इस वैक्सीन के जरिए युवतियों जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2022 2:40 PM IST

हेल्थ डेस्क. देश में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer ) को खत्म करने के लिए पहला स्वदेसी टीका लॉन्च किया गया है। ‘क्वैड्रीवैलेंट’ ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (HVP) नाम के वैक्सीन को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह  (Jitendra Singh) और SII के सीईओ अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) की मौजूदगी में आईआईसी दिल्ली में लॉन्च किया गया। बता दें कि भारतीय फॉर्मा रेगुलेटर DCGI ने पिछले महीने एसआईआई (SII) को वैक्सीन बनाने की इजाजत दी थी। 

अगले कुछ महीनो में मिलने लगेगी वैक्सीन

Latest Videos

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रीवैलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन अगले कुछ महीने में देश में उपलब्ध होगी। महिलाओं को यह काफी कम दाम में वैक्सीन दिया जाएगा। इसकी कीमत 200-400 रुपए के बीच होगी। 

वैक्सीन हर किसी को सुलभ होगी

पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन पहले देश में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद दूसरे मुल्कों में इसकी सप्लाई की जाएगी। अगले दो साल में इस टीके के 20 करोड़ डोज तैयार किया जाएगा।वहीं,केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि टीका सस्ती होगी और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह आम आदमी के लिए सुलभ हो।

बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से मिलेगी मुक्ति

वैज्ञानिकों का कहना है यह टीका सर्वाइकल कैंसर को रोकने में सफल रहेगी। अगर बच्चियों को कम उम्र में ही यह टीका दे दिया जाए तो उन्हें सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित हो जाएंगी। 30 के बाद उन्हें सर्वाइकल कैंसर नहीं होगा। बता दें कि 15 से 44 साल के बीच महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। विश्वस स्वास्थ्य संगठन (WHO ) की मानें तो देश में हर साल 1.67 लाख से ज्यादा मामले सर्वाइकल कैंसर के आते हैं। जिसमें 60 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है। भारत में 2019 में 42 लाख महिलाओं की जान सर्वाइकल कैंसर के कारण गई है।

ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर होता है

सर्विक्स एरिया में होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। ब्रेस्ट कैंसर के बाद भारत में दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर को विकसित होने में 15 से 20 साल लगता है। जिसकी वजह से महिलाओं को इस कैंसर के बारे में पता नहीं चल पाता है।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-

बच्चेदानी से गंदे पानी का रिसाव
सेक्स के वक्त खून आना, दर्द होना
पीरियड्स का अनियमित होना
कमर या पैर में अधिक दर्द होना 
 पेशाब में रूकावट 

और पढ़ें:

टूथपेस्ट करने से पहले जान लें ये जरूरी बात, कहीं ये दांतों की चमक तो नहीं छिन रहा!

वैवाहिक जीवन को रखना है खुशहाल, तो पत्नी के साथ शेयर ना करें ये 4 बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया