चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 'सेरिब्रल एन्यूरिज्म' बीमारी से पीड़ित, जानें खतरनाक बीमारी के लक्षण और कारण

Published : May 13, 2022, 10:03 AM IST
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 'सेरिब्रल एन्यूरिज्म' बीमारी से पीड़ित, जानें खतरनाक बीमारी के लक्षण और कारण

सार

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। वो मस्तिष्क रोग ‘सेरेब्रल एन्यूरिज्म’ से ग्रस्त हैं। उनकी तबीयत काफी वक्त से खराब है। आइए जानते हैं क्या है सेरिब्रल एन्यूरिज्म और इसके लक्षण क्या है।

हेल्थ डेस्क:चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सेरेब्रल एन्यूरिज्म (Cerebral Aneurysm) से पीड़ित है। इस खबर के सामने आने के बाद से इस बीमारी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। फिलहाल वो अपना इलाज पारंपरिक चीनी दवाओं से करा रहे हैं। वहीं, डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है। आइए जानते हैं सेरेब्रल एन्यूरिज्म क्या है।

सेरिब्रल एन्यूरिज्म को ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm) भी बोला जाता है। इस बीमारी के होने पर रक्त वाहिका में एक उभार आ जाता है। जो गुब्बारे की तरह फूल जाता है। सेरिब्रल एन्यूरिज्म में रिसाव होने की आशंका बनी होती है। इसके साथ यह टूट या फट भी सकता है। जिससे मस्तिष्क में रक्तस्राव होने लगता है। क्षतिग्रस्त हुए या टूटी हुई रक्त वाहिका जीवन के लिए खतरा बन सकती है। सेरिब्रल एन्यूरिज्म दिमाग के किसी भी हिस्से में हो सकती है। ये बीमारी जानलेवा है। 

सेरिब्रल एन्यूरिज्म के लक्षण:
सिर में अचानक तेज दर्द का होना
उल्टी होना, जी मिचलाना
धुंधला दिखाई देना
गर्दन में अकड़न महसूस होना
दौरे पड़ना
रोशनी का आंखों पर चूभना
होश खो देना
पलकों में समस्या का होना
भ्रम होना
पैर और पीठ में दर्द
नाक, कान और जीभ का सुन्न पड़ जाना
मरीज कोमा में भी जा सकता है और उसकी मौत हो सकती है।

सेरिब्रल एन्यूरिज्म का कारण

हालांकि इस बीमारी की कोई सटीक वजह पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ कारण बताए गए हैं।  सेरिब्रल एन्यूरिज्म के जोखिम के कारक हैं बढ़ती उम्र। इसके अलावा धूम्रपान का सेवन, हाई ब्लड प्रेशर, बहुत ज्यादा शराब का सेवन करना,ड्रग लेना खासकर कोकेन का सेवन करना। सिर में चोट और संक्रमण भी इस बीमारी की वजह हो सकते हैं। 

महिलाएं इस बीमारी की ज्यादा शिकार होती हैं

सेरेब्रल एन्यूरिज्म किसी भी उम्र में हो सकता है। वे 30 से 60 वर्ष की आयु के वयस्कों में सबसे आम हैं और पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक होता हैं।

और पढ़ें:

महिलाओं के लिए ये 4 फूड्स हैं बड़े काम की, वजन कम करने से लेकर कई बीमारियों को करेगा दूर

इस देश में मौत के बाद भी हसीन महिलाओं का पीछा नहीं छोड़ रहे यहां के मर्द, कब्र से निकालकर कर रहे शादी

Photos: दीपिका पादुकोण की तरह पाना है परफेक्ट फिगर, तो उनकी तरह करें ये योगा पोज

PREV

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट