चीन में फैल रहा कोरोना वायरस कैसे दूसरे वेरिएंट से है अलग, जानें इसके लक्षण

चाइना में एक बार फिर कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। जैसे ही कोविड-19 प्रतिबंध में ढील दी गई यहां पर सैकड़ों मामले आने लगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस नए वेरिएंट के लक्षण क्या है?

हेल्थ डेस्क : चाइना में एक बार फिर कोरोनावायरस ने अपने पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया है। कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देने के बाद चाइना में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां हर दिन सैकड़ों के सामने आ रहे हैं और कई लोगों की जान भी जा रही है। महामारी वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 90 दिनों में चीन की 60% से ज्यादा और पूरी दुनिया की 10% सबसे ज्यादा आबादी इस नए वेरिएंट के चपेट में आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस नए वेरिएंट के बारे में जान सके और इसके लक्षण क्या है उन्हें पहचान सके...

कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण
चाइना में फैल रहा कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BA.5 है। जिसका नाम  BA.5.2.1.7 है। हालांकि, यह ज्यादा खतरनाक नहीं है। लेकिन इससे संक्रमित मरीजों में गले में इंफेक्शन, शरीर में दर्द, हल्का और तेज बुखार नजर आ रहा है।  इसके तेजी से फैलने के चांसेस ज्यादा है, क्योंकि 2020 में आया कोविड-19 अब तक कई गुना म्यूटेट हो चुका है।

Latest Videos

तेजी से संक्रमित करता है ओमिक्रॉन BF.7
चीन में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ओमिक्रॉन BF.7 वेरिएंट तेजी से लोगों को फैल सकता है। इसके कुछ साधारण लक्षण हैं-
बुखार
खांसी
गले में खराश
नाक बहना
कमजोरी
थकावट
उल्टी-दस्त आदि

इन देशों में भी बढ़ रहे कोरोना वायरस
चीन के अलावा इंग्लैंड में भी यह संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 7 दिनों के आंकड़े देखें तो पूरी दुनिया में 3,632,109 केस सामने आए हैं। जापान में 1055578, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हॉन्गकॉन्ग में 1,08,577 और ताइवान में 1,07,381 केस मिले हैं। इसे लेकर अब भारत सरकार भी सावधानी बरतने के लिए कह रही है।

ये भी देखें :  न अस्पतालों में बेड, न मिल रही दवाएं...चीन में बेकाबू हुए कोरोना ने दिखाया रौद्र रूप

कोरोना को लेकर महामारी एक्सपर्ट की चेतावनी, चीन में तेजी से बिगड़े हालात, खतरा सिर्फ उन तक नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन