Coronavirus: स्टडी में हुआ खुलासा Covid-19 से उभरने के बाद भी इस गंभीर बीमारी से परेशान हो सकते हैं मरीज

हाल ही में हुई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोविड-19 से उबरने के बाद भी लोगों में सांस फूलने और फेफड़ों से संबंधित परेशानियां बढ़ रही हैं।

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 01 2022, 10:41 AM IST

हेल्थ डेस्क : कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसकी तीसरी लहर की चपेट में अब तक लाखों लोग आ चुके हैं। इसके सिम्टम्स तो फिलहाल माइल्ड ही नजर आ रहे हैं, लेकिन हाल ही में हुई स्टडी में खुलासा हुआ है कि लंबे समय तक कोविड-19 से ग्रसित लोगों में सांस फूलने और फेफड़ों जैसी समस्या बढ़ रही है। इस रिसर्च में ऐसे लोगों को चुना गया, जो पहले कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे और उनकी फिलहाल की स्थिति को देखते हुए एक डीप रिसर्च की गई और इसमें इस बात का खुलासा हुआ।

कहां हुई रिसर्च
ये रिसर्च ऑक्सफोर्ड, शेफ़ील्ड, कार्डिफ़ और मैनचेस्टर के शोधकर्ताओं ने की। जिसमें लंबे समय तक COVID रोगियों के फेफड़ों में असामान्यताओं की पहचान की है जो सांस फूलने का अनुभव कर रहे हैं। शोधकर्ताओं ने कहा है कि नियमित परीक्षणों से इन असामान्यताओं का पता नहीं लगाया जा सकता है।

किन लोगों पर हुई स्टडी
EXPLAIN के रूप में जाना जाने वाला अध्ययन, तीन ग्रुपों में हुआ। इसके पायलट स्टेज में 36 प्रतिभागी थे। पहला ग्रुप लंबे COVID के निदान वाले रोगी हैं, जिन्हें लंबे COVID क्लीनिकों में देखा गया है और जिनके पास सामान्य CT स्कैन हैं। दूसरा ग्रुप वे लोग हैं जो COVID-19 के साथ अस्पताल में रहे हैं और तीन महीने से अधिक समय पहले छुट्टी दे दी गई है, जिनके पास सामान्य या लगभग सामान्य सीटी स्कैन हैं और जो लंबे समय तक COVID का अनुभव नहीं कर रहे हैं, और तीसरा समूह एक आयु- और gender-matched कंट्रोल ग्रुप है। नियंत्रण समूह जिनके पास लंबे समय तक COVID लक्षण नहीं हैं और जिन्हें COVID-19 के साथ अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है।

निष्कर्ष
इस अध्ययन में रोगियों को एमआरआई स्कैनर में लेटने और एक लीटर अक्रिय गैस क्सीनन में सांस लेने की आवश्यकता होती है। क्सीनन ऑक्सीजन की तरह ही व्यवहार करता है, जो रेडियोलॉजिस्ट को यह देखने में मदद करता है कि फेफड़ों से गैस रक्तप्रवाह में कैसे जाती है।
रिसर्च से पता चला कि लंबे COVID रोगियों में फेफड़ों से रक्तप्रवाह में "काफी बिगड़ा हुआ गैस स्थानांतरण" दिखाता है।

ये भी पढ़ें- CoronaVirus: कोरोना के ग्राफ में जबर्दस्त गिरावट, बीत दिन मिले सिर्फ 1.67 लाख केस, वैक्सीनेशन 166.68 Cr पार

Covid-19 myth: ब्रेस्टफीडिंग करवाने से क्या बच्चों को फैलता है कोरोना, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Share this article
click me!