नाक के बाल तोड़ते या वैक्स करवाते हैं तो तुरन्त रोक दें, इससे ऐसी बीमारी होगी कि आपकी मौत भी हो सकती है

डॉक्टर करन राजन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी दी कि वे नाक के बालों को न खींचे और न ही वैक्स करें। इसके बजाय उन्हें ट्रिम करना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2021 5:06 AM IST / Updated: Aug 28 2021, 10:37 AM IST

नई दिल्ली. अक्सर लोगों को नाक के बालों को तोड़ते या वैक्सिंग कराते हुए देखा गया है। लेकिन उन्हें शायद ही पता हो कि इससे क्या खतरा है? क्या आपको पता है कि इससे ब्रेन में इन्फेक्शन भी हो सकता है। एनएचएस डॉक्टर डॉक्टर करण राजन ने वीडियो के जरिए नाक के बालों को तोड़ने या वैक्सिंग कराने के खतरे बताया। 

"नाक के बालों को तोड़ना नहीं चाहिए"
डॉक्टर करन राजन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी दी कि वे नाक के बालों को न खींचे और न ही वैक्स करें। इसके बजाय उन्हें ट्रिम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाक के बाल निकालना या वैक्स करना आपके हेल्थ को गंभीर जोखिम में डाल सकता है।

डॉक्टर रंजन ने बताया कि हमारे नाक में दो तरह के बाल पाए जाते हैं। माइक्रोस्कोपिक सिलिया, जो कफ (MUCUS) को फिल्टर करते है और इन्हें हमारे पेट के अंदर भेजने में मदद करते हैं। दूसरे वाइब्रिसी, जो बड़े होते हैं और उन्हें आप निकालना चाहते हैं।  

नाक के बाल तोड़ने से क्या खतरा है?
जब आप सांस लेते हैं तो बड़े बाल कणों को आपके गले के पिछले हिस्से तक पहुंचने से रोकते हैं। डॉक्टर ने चेतावनी दी कि उन्हें बाहर निकालने से कीटाणु पीछे छूटे हुए रोम में जा सकते हैं और संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

नाक का स्ट्रक्चर डेंजर ट्रेंगल होने के कारण संक्रमण की वजह से ब्रेन भी प्रभावित हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वही वेन्स (नसें) जो नाक से ब्लड ले जाती हैं, ब्रेन से ब्लड ले जाने वाली वेन्स से मिलती हैं।
ऐसे में अगर जर्म्स ब्रेन में आ जाते हैं तो वे ब्रेन में सूजन का कारण बन सकते हैं। ऐसे में नाक के बाल को हमेशा ट्रिम करना चाहिए।

  
डॉक्टर राजन ने कहा कि ऐसा बहुत कम ही होता है लेकिन खतरे तो हैं। इससे आपको साइनस जैसी दिक्कत भी हो सकती है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कईयों ने तो कहा कि मैं तो वैक्स कराता हूं। आपका धन्यवाद जो आपने इतनी अच्छी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें...

1- शरीर के चीथड़े हवा में उड़ते देखा, Kabul Airport Blast Eyewitness ने बताया- नहर के पानी में तैरने लगा खून

2- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हो रही महिलाओं की नीलामी, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच

3- बच्चे को देखते पिता ने आखिर क्यों कहा- इसे मार डालो? जानें लाडले को बचाने वाली एक मां की दर्दनाक कहानी

4- Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन

5- रात को सोते समय चुपके से पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में क्यों फंसाया नट, जानें चौंकाने वाली वजह

Share this article
click me!