Health Tips:दवा खरीदते समय आप भी तो नहीं करते ये गलती, एक्सपायरी डेट ही नहीं इन 6 बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Published : Dec 15, 2021, 04:30 PM IST
Health Tips:दवा खरीदते समय आप भी तो नहीं करते ये गलती, एक्सपायरी डेट ही नहीं इन 6 बातों का ध्यान रखना है जरूरी

सार

दवाई खरीदने समय अक्सर हम उसकी एक्सपायरी डेट तो चेक करते हैं, लेकिन एक्सपायरी डेट चेक करने के अलावा हमें कुछ और महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

हेल्थ डेस्क : जब भी हमें कोई शारीरिक समस्या होती है तो सबसे पहले हम मेडिकल स्टोर (Medical Store) जाकर दवाई (Medicine) खरीद लेते हैं। अक्सर देखा जाता है कि फ्लू या अन्य मौसमी बीमारी होने पर हम डॉक्टर से परामर्श किए बिना मेडिकल स्टोर पर जाकर दूसरे के पर्चे या मेडिकल स्टोर वाले की सलाह पर दवाई ले लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दवाई लेते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह आगे जाकर बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम भी बन सकती है, इसलिए दवाई लेते समय इन 6 बातों का ध्यान आप जरूर रखें...

जिन दवाओं के रैपर पर XRx का निशान बना होता है, वो दवाई मेंटल डिसऑर्डर के लिए दी जाती है। यह दवाएं नशीली होती हैं और इन दवाओं को हमें बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए। जब तक कि हमें डॉक्टर इन्हें खाने की सलाह नहीं देते हैं।

जिन दवाइयों के रैपर पर NRx लिखा होता है यह दवाई डिप्रेशन और  एंजाइटी या किसी बुरी लत को दूर के लिए दी जाती है। इन दवाइयों को खाने से हमें इसकी लत लग सकती है। ऐसे में आप इस साइन की कोई भी दवाई ना खरीदें।

अगर किसी दवा के रैपर पर रेड लाइन यानी लाल रंग की पट्टी बनी हुई है, तो यह दवाई सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाती है, क्योंकि यह एंटीबायोटिक दवाएं होती हैं, इसीलिए इन्हें डॉक्टर की परामर्श के बिना बिल्कुल नहीं खरीदें।

आजकल की फास्ट लाइफ में लोग हर चीज ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। अब तो कई साइट्स पर दवाएं भी ऑनलाइन मिलने लगी है। लेकिन कई बार ऑनलाइन मेडिसिन मंगवाते समय हम कुछ गलती कर देते हैं, जिससे कुछ का कुछ आ जाता है। ऐसे में जब भी आप किसी ऑनलाइन साइट से दवाई मंगवाए तो उसके लाइसेंस के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें कि वह साइट रेजिस्टर्ड है या नहीं है। किसी भी नई साइट से दवा मंगवाने से बचें।
 
एक रिसर्च के अनुसार आज भी हमारे देश में 46% लोग डॉक्टर की सलाह के बिना ही दवाई खरीद लेते हैं। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई भी दवाई आप नहीं खरीदें, क्योंकि इसका साइड इफेक्ट आपको हो सकता है। इतना ही नहीं अगर दो लोगों को एक ही तरह के बीमारी है तो एक-दूसरे के पर्चे पर दवाई भी आप नहीं खरीदें, क्योंकि जो दवा डॉक्टर ने उस व्यक्ति को लिखी है हो सकता है उन दवाओं से आपको एलर्जी हो।

याद रखें कि हर दवाई को फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं होती, इसलिए जब भी आप मेडिकल शॉप से दवाई लेकर आए तो मेडिकल स्टोर वाले से या डॉक्टर से जरूर पूछें क्या इस दवाई को हमें फ्रिज में रखना है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Omicron के बीच एक और वायरस का अटैक: नॉनवेज खाने वाले हो जाएं सावधान, विदेशों से आए पक्षी फैला रहे बर्ड फ्लू

Christmas और New Year की पार्टी प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं आप, तो इन सावधानियों पर रखें खास ध्यान
 

PREV

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव