कोल्ड ड्रिंक्स का अधिक सेवन बन सकता है कैंसर का कारण! शोध में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन सेहत को नुकसान पहुंचाता है। इस बात को अमूमन हर कोई जानता है। लेकिन गर्मी के मौसम आते ही हम इसे पीने से गुरेज नहीं करते हैं। ये प्यास बूझाने के साथ-साथ एनर्जी भी सप्लाई करती है। लेकिन कोल्ड ड्रिंक पीने का सबसे बड़ा नुकसान सामने आया है।

Nitu Kumari | Published : May 26, 2022 6:34 AM IST

हेल्थ डेस्क: गर्मी आते ही टीवी पर कोल्ड ड्रिंक्स के विज्ञापन की भरमार लग जाती है। दुकानों में अलग-अलग कंपनी के सोडा युक्त पेय पदार्थों के बॉक्स भर जाते हैं। लोग चिलचिलाती गर्मी में जब बाहर निकलते हैं तो शॉप पर उनके कदम कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए रूक जाते हैं। यह आपको रिफ्रेश करने के साथ-साथ पेट को ठंडक का एहसास करता है। लेकिन ये सेहत के लिए कतई सही नहीं है। कोल्ड ड्रिंक को लेकर विशेषज्ञ कई बार अलर्ट करते हैं। लेकिन युवाओं में इसका क्रेज बढ़ता ही रहता है। लेकिन  यह स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकता है। इसके नुकसान के बारे में सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए।

शोध में पता चला है कि कोल्ड ड्रिंक्स कैलोरी की मात्रा में इजाफा कर देता है। जिससे कई तरह की शारीरिक समस्या पैदा हो सकती है। इससे वजन बढ़ता है। डायबिटीज का खतरा होता है। इतना ही नहीं यह कैंसर का कारण भी बन सकता है।

Latest Videos

कैंसर के खतरे में करता है इजाफा

अध्ययन में पता चला है कि अधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिक्स लेने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। 60,000 से अधिक युवाओं पर एक शोध किया गया। जो लोग प्रति सप्ताह 2 या इससे अधिक कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं उनमें अग्नाशयी कैंसर होने की आशंका 87 प्रतिशत बढ़ गया। वहीं एक अन्य अध्ययन में पता चला कि पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं में कोल्ड ड्रिंक्स के अधिक सेवन की आदत एंडोमेट्रियल कैंसर यानी गर्भाशय के कैंसर का कारण बन सकती है।

 डायबिटीज का हो सकते हैं शिकार

कोल्ड डिंक्स में फ्रुक्टोज की मात्रा ज्यादा होती है। इसके अधिक सेवन से इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ सकता है। जिससे टाइप-2 डायबिटीज हो सकते हैं। इतना ही नहीं जिसे डायबिटीज की समस्या है कोल्ड ड्रिंक्स पीने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। अध्ययन में पता चला है कि अगर आप रोजाना एक बोतल कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो टाइप-2 डायबिटीज के जोखिम कई गुना बढ़ जाता है।

मोटापा के हो सकते हैं शिकार

शोध में पता चला है कि एक केन कोल्ड ड्रिक में 8 चम्मच शुगर होता है। इसके सेवन से कैलोरी की मात्रा बढ़ती है। जिसके कारण आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं।

लिवर में हो सकती है समस्या

कोल्ड ड्रिक्स से लिवर की समस्या भी पैदा हो सकती है। शोध बताते हैं कि ज्यादा मात्रा में फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप वाली चीजें लेने से लिवर पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता है। जिसे फैटी लिवर समेत कई समस्या हो सकती है।

और पढ़ें:

दिमाग तेज करने से लेकर वजन कम करने तक के लिए खाए ये लाल फल, जानें कैसे करें सेवन

चेहरे पर नहीं दिखेगा बढ़ती उम्र का असर, एक्सपर्ट के बताए ये 5 ब्यूटी टिप्स को करें आज से फॉलो

खाली पेट करी पत्ता खाने से वेट लॉस समेत होते हैं ये 6 फायदे, एक बीमारी को तो जड़ से कर देता है दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल