इंटरसेक्स कैसे करते हैं डेट और सेक्स? खुद intersex person ने किया खुलासा

इंटरसेक्स क्या होता है हम में से कई लोगों को नहीं पता है। एक महिला जो इंटरसेक्स के रूप में पैदा हुई है उसने बताया कि वो कैसे डेट और सेक्स से जुड़े काम करती है। तो चलिए बताते हैं इंटरसेक्स क्या होता है और कैसी उनकी जिंदगी होती है।

हेल्थ डेस्क. इंटरसेक्स क्या है, तो सबसे पहले इसका जवाब जानते हैं। पैदा होने के वक्त जिस व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट से ये साफ नहीं होता है कि वो पुरुष हैं या औरत। वैसे लोग इंटरसेक्स कहलाते हैं। डॉक्टर को उस वक्त जो सही लगता है उस बच्चे को उसी लिंग का मान लिया जाता है और उसे वैसे ही बड़ा किया जाता है। बड़े होने पर जब वो खुद को समझने लगता है तो वो खुद को उस रूप में मानने लगता है। मेलबर्न में रहने वाली एक महिला इंटरसेक्स है और उसने खुलासा किया कि वो कैसे सेक्स और डेट करती हैं।

लड़का बनने के लिए तैयार थी, लेकिन एण्ड्रोजन का शरीर ने नहीं दिया जवाब

Latest Videos

ब्लूम (Blume) जो इंटरसेक्स हैं ने पॉडकास्ट में इसे लेकर खुलकर बातचीत की। वो अपनी इस पहचान से शर्मिंदा नहीं हैं। वो खुलकर लोगों को बताती हैं कि वो इंटरसेक्स हैं। दुनिया भर में केवल 1.9 प्रतिशत आबादी इंटरसेक्स है। वो भी इसका एक हिस्सा हैं। वो बताती हैं कि उनके पास फीमेल और मेल दोनों का पार्ट है। वो भले ही एक लड़की की तरह दिखती हैं, लेकिन उनके पास अंडकोष है। ब्लूम बातती हैं कि वो  एण्ड्रोजन असंवेदनशीलता सिंड्रोम नामक किसी चीज़ के साथ पैदा हुई थी। मूल रूप से, मैं एक XY गुणसूत्र के साथ पैदा होने वाली थी, यानी लड़का बनने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन मेरे शरीर एण्ड्रोजन का जवाब नहीं दिया। जिसकी वजह से मैं ऐसी हो गई।

मैं एक सामान्य महिला की तरह दिखती हूं लेकिन...

वो कहती हैं कि मैं  बिल्कुल एक सामान्य महिला की तरह दिख रही थी। और जब युवावस्था से गुजरी तो पता चला कि मेरे पास कोई महिला प्रजनन अंग नहीं था। मेरे अंदर वास्तव में दो अंडकोष था, आप विश्वास करें या नहीं। 16 साल में उन्हें ये पता चल गया था वो डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने युवावस्था से गुजरना शुरू नहीं किया है। इसके बाद उन्होंने जांच की तब पता चला कि वो इंटरकोर्स हैं। जिसके बारे में ब्लूम पहली बार सुना था।

सेक्स के लिए करती हूं ये काम

वो कहती है कि शुरुआत में डॉक्टर ने मुझसे कहा कि ये बात किसी को नहीं बतानी है। ना दोस्तों को ना ही रिश्तेदारों को। ये शर्मिंदा करने वाला विषय था। लेकिन मैंने उनकी नहीं सुनी। मुझे लगा कि ये साझा करने वाली बात है।दोस्तों और परिवार ने समर्थन किया लेकिन ब्लूम ने साझा किया कि स्कूल में उनके बारे में कुछ अफवाहें बनाई गई थीं। लेकिन जब बड़ी हुई तो सभी ने उन्हें स्वीकार किया। हालांकि उन्होंने ना तो अंडकोष हटाने के लिए या फिर योनि को पूरी तरह बनाने के लिए कोई ऑपरेशन नहीं कराया है। बल्कि डॉक्टर ने उन्हें योनिस्मस प्रक्रिया को फॉलो करने के लिए कहा। ताकि सेक्स या टैम्पोन जैसी चीज इस्तेमाल करने के दौरान दर्द ना हो।

आम इंसान की तरह कामेच्छा होती है

ब्लूम ने कहा कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या उनकी कामेच्छा इंटरसेक्स से प्रभावित होती है? उन्होंने खुलासा किया कि यह किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह है जो सेक्स का आनंद लेता है। वो कहती हैं कि उनका डेटिंग लाइफ इंटरेसेक्स होने से प्रभावित नहीं होता है। वो क्वीर समुदाय के सदस्य हैं। उनके कई दोस्त हैं जो इंटरसेक्स हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं है। 

और पढ़ें:

पति की मौत की कहानी बताते हुए विधवा कर रही थी डांस, Viral Video देख लोगों का आया चक्कर

National Milk Day 2022: हल्दी वाला दूध कैंसर समेत 15 हेल्थ प्रॉब्लम से महिलाओं को रखता है दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun