केसर में छुपा है महिलाओं की जवानी का राज, सर्दी के मौसम में इस तरह सेवन से 10 साल दिखेंगी छोटी

केसर एक ऐसा आयुर्वेदिक मसाला है जिसके सेवन से हेल्थ को कई तरह के फायदे पहुंचते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर केसर को सर्दी के मौसम में कुछ खास तरीके से लेने से बढ़ते उम्र का असर कम होता दिखता है। आइए बताते हैं केसर से जुड़े फायदे।

हेल्थ डेस्क.केसर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एक शक्तिशाली मसाला है। इसे कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स ( saffron benefits)से जोड़ा गया है। बेहतर मूड , कामेच्छ और यौन कार्य, वजन कम करने जैसी कई चीजों में यह फायदा पहुंचाता है। इतना ही नहीं यह एलर्जी पैदा नहीं करता है, जिसकी वजह से यह सेफ मसाला कहा जाता है और इसे आहार में आसानी से शामिल कर सकते हैं। हालांकि केसर काफी महंगा होता है इसलिए बहुत से लोग इसे किचन में रखना पसंद नहीं करते। लेकिन जब आप इसके जवान होने से जुड़े फायदे जानेंगे तो खरीदने को मजबूर हो जाएंगे।

सर्दी के मौसम में केसर के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसके अलावा इसमें  एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इस लाल कलर के मसाले में औषधीय गुण बेहिसाब होता है।  त्वचा, संचार और उत्सर्जन प्रणाली, नर्वस सिस्‍टम पर यह अच्छे से काम करता है। इतना ही नहीं केसर के सेवन से आप अपने उम्र से 10 साल छोटी लग सकती हैं। मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट डॉ. रमिता कौर के इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इस बात का जिक्र किया है।  जिसमें उन्होंने केसर के सेवन से छह फायदे बताए हैं।

Latest Videos

केसर से मिलने वाले छह फायदे

1.केसर में एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी  गुण होते हैं जो स्किन को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। सन डैमेज की मरम्मत करते हैं। स्किन में कसावट लाते हैं। झाइयां, धब्बों और मुंहासे को कम करता है। केसर मिनरल्‍स से भरपूर होता है और इसमें शक्तिशाली कैरोटीनॉयड होते हैं जो कि क्रोसिन और क्रोसेटिन हैं। 

2.इसके अलावा केसर का सेवन पीरियड्स के दर्द से भी मुक्ति दिलाता है। मूड स्विंग को रोकता है।

3.भूख पर अंकुश लगाने और वेट लॉस में मदद करता है। वजन कम होने की वजह से आप यंग दिखाई दे सकती हैं। 

4.चिंता दूर करने और मूड में सुधार करने के लिए अच्छा है

5.हार्ट स्ट्रोक को रोकने के लिए रक्तचाप को कम करने में मदद करता है

6.कोर्टिसोल के स्तर को कम करता है, नींद में सुधार करने में मदद करता है

कैसे करें सेवन

केसर के दो से तीन स्ट्रेड को दूध या हर्बल चाय में मिलाकर ले सकते हैं। इसके अलावा सुबह-सुबह खाली पेट भीगे हुए केसर को पीने से फायदा मिलता है। केसर के दो से तीन स्ट्रेड को कप में लें और इसमें पानी मिलाकर रात भर छोड़ दें। सुबह उठने के बाद खाली पेट पी लें।

और पढ़ें:

Year Ender 2022: टू फिंगर टेस्ट समेत ये 5 फैसले, जो इस साल सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के पक्ष में दिए

जिम से नहीं इन 6 तरीकों को अपनाकर वजन को कर सकते हैं कम, एक के लिए दोस्त से करनी होगी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts