पुरुषों को अपने ऑर्गेज्म से हो सकती है एलर्जी, कई खतरनाक लक्षण दे सकते हैं दिखाई, स्टडी में खुलासा

पुरुषों के ऑर्गेज्म को लेकर स्टडी में एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। वो अपने ऑर्गेज्म से एलर्जी के शिकार हो सकते हैं। इस दौरान उनमें कई खतरनाक लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

हेल्थ डेस्क. ऑर्गेज्म (Orgasm) पूरे शरीर की शारीरिक खुशी और उत्तेजना की भावना है, जो कि सेक्स के दौरान उसके क्लाइमेक्स पर प्राप्त होती है। लेकिन कभी-कभी ये एलर्जी का कारण भी बन सकती है। एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि पुरुषों में खुद के ऑर्गेज्म से भी एलर्जी ट्रिगर कर सकती है। शरीर पर इसके कई तरह के प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

विशेषज्ञों ने पुरुषों के करीब 60 मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि इस दौरान पुरुषों की आंखों में खुजली, नाक का बंद होना या फ्लू जैसे लक्षण ऑर्गेज्म के बाद दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा तेज बुखार, मांसपेशियों में कमजोरी, बोलने और स्मरण में समस्याओं का अनुभव कर सकते हैं। यह प्रॉब्लम एक सप्ताह तक दिखाई देता है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि दवा के जरिए इसे ठीक किया जा सकता है।

Latest Videos

एलर्जी सिर्फ महिला के साथ संबंध बनाने के दौरान ही नहीं बल्कि मास्टरबेट और नाइट फॉल के दौरान भी हो सकता है। वैज्ञानिकों ने इसे  Post Orgasm Illness Syndrome (POIS) बताया है। उनका कहना है कि एलर्जी जैसे लक्षण उनके खुद के वीर्य के लिए के ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया के कारण होते हैं।जर्नल यूरोलॉजी केस रिपोर्ट्स में लिखते हुए, अमेरिका में ओकलैंड विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधकर्ता एंड्रयू शानहोल्टज़र ने कहा,'पीओआईएस यौन रोग का अनुभव करने वाले पुरुषों खुद को अपराधी के रूप में देखते हैं।

वो बताते है कि एलर्जी के शिकार एक 27 साल के मरीज की सफलतापूर्वक इलाज करने के बाद उन्हें वो तरीका मिल गया है जिससे दूसरे पीड़ित का इलाज किया जा सकता है। पीड़ित शख्स जिसका इलाज किया गया उसे यह समस्या 18 साल की उम्र से शुरू हुई था। वो जब भी ऑर्गेज्म में पहुंचता था वो खांसने लगता था, नाक बहना और छींकने की शिकायत होती थी। बाहों के ऊपर दाने निकल आते थे। जिसके बाद वो रोमांस करना छोड़ दिया था।

वैज्ञानिकों ने बताया कि अपने लक्षणों के चिंताजनक नेचुरल वजहों के कारण, उन्होंने सक्रिय रूप से किसी भी यौन गतिविधि या रोमांटिक संबंधों से परहेज किया। कई दवाओं को देखने के बाद एलर्जी से पीड़ित को 40पी-ए-डे  की गोली देने के बाद उनके लक्षणों में 90 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद वो रोमांस करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

और पढ़ें:

सावधान! वीडियो गेम्स बच्चों में खतरनाक दिल की समस्या को पैदा कर सकती है, स्टडी में खुलासा

Weight loss tips: इस आटे की रोटी खाने से मोटापा कम होने से कोई नहीं रोक सकता

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market