Research : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चल सकता है पता आंत के कैंसर का, इलाज में होगी सुविधा

चीन में एक रिसर्च से यह पता चला है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आंत के कैंसर का शुरुआती अवस्था में ही पता चल सकता है। इससे इस बीमारी के इलाज में आसानी हो सकती है। 

हेल्थ डेस्क। चीन में रिसर्चर्स ने एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम विकसित किया है, जिसके जरिए आंत के कैंसर का शुरुआती अवस्था में ही पता लगाया जा सकता है। यही नहीं, इस सिस्टम से यह भी पता चल सकता है कि बीमारी कितनी गंभीर है और इसके लिए किस तरह का इलाज बेहतर होगा। यह रिसर्च स्टडी 'जर्नल साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन' में पब्लिश हुई है। शोधकर्ताओं के अनुसार, हाउझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में हुई इस स्टडी से पता चला है कि नए तरीके से आंत के कैंसर के शिकार मरीजों के इलाज में काफी सुविधा होगी। उनका कहना है कि इस तरह के कैंसर का आसानी से इलाज किया जा सकता है, अगर शुरुआती अवस्था में ही इसका पता चल जाए और यह शरीर के दूसरे हिस्सों में नहीं फैले।

पहले कोलोनोस्कोपी से चलता था पता
पहले इस तरह के कैंसर का पता करने के लिए कोलोनोस्कोपी मेथड का यूज किया जाता था। इसे डायग्नोसिस का 'गोल्ड स्टैंडर्ड' माना जाता था। लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तरीका काफी असुविधाजनक था और इसमें ज्यादा परेशानी होने की वजह से मरीज इस जांच से बचना चाहते थे। 

Latest Videos

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेथड है कारगर
साइंटिस्ट्स का कहना है कि उन्होंने जिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेथड की खोज उन्होंने की है, वह कैंसर का पता लगाने में ज्यादा कारगर है। इस मेथड में मेथेलिएशन मार्कर्स का पता लगाया जाता है, जो कैंसर के ट्यूमर्स के डीएनए में होने वाले केमिकल मोडिफिकेशन होते हैं।

801 मरीजों पर की गई स्टडी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आंतों के के कैंसर का पता लगाने के लिए 801 मरीजों पर स्टडी की गई। डॉक्टरों ने उनके ब्लड का प्लाज्मा लिया और उसका विश्लेषण कर एक डायगनॉस्टिक मेथड डेवलप किया। इस मॉडल से करीब-करीब 87.5 प्रतिशत मामलों में सही परिणाम सामने आए। शोधकर्ताओं का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मेथड आंत के कैंसर का शुरुआती स्टेज में पता लगा पाने में कारगर साबित हुआ है और जल्दी ही इस मेथड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाने लगेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
मथुरा DM के पास पहुंची 5 साल की मासूम, जमकर हुए सवाल #Shorts