बॉलीवुड सिंगर केके का कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। शो के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी। लेकिन समय से पहले अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से उनका निधन हो गया। अक्सर लोग हार्ट अटैक का लक्षण समझ नहीं पाते हैं।
हेल्थ डेस्क: बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके हमारे बीच नहीं रहें। 53 साल के सिंगर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई।'तड़प-तड़प के इस दिल से'सफलता की बुंलदी पर पहुंचने वाले केके सैकड़ों सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए। किसी ने नहीं सोचा था कि उनका चहेता इस तरह इस दुनिया को अलविदा कह जाएगा।
मंगलवार यानी 31 मई को शाम 5 बजे से कोलकाता के नजरुल मंच पर वो लाइव परफॉर्मेंस शुरू हुआ था। शो में परफॉर्मेंस के वक्त उन्हें बेचैनी महसूस हुई। सीने में हल्के दर्द का उन्हें एहसास हुआ। लेकिन वो इसे गंभीरता से नहीं लिए। शो के बाद वो एस्प्लेनेड में अपने होटल लौट आए। जहां उनकी बेचैनी बढ़ गई। वो जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद करीब 10.30 बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिल का दौरा मेडिकल इमरजेंसी है
अक्सर देखा गया है कि हार्ट अटैक के लक्षण को लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि दिल का दौरा मेडिकल इमरजेंसी है। इसका मतलब होता है कि मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना जरूरी होता है। मेडिकल टर्म के अनुसार दिल का दौरा पड़ने पर ब्लड क्लॉट की वजह से दिल तक ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है। इसे मायोकार्डियल इंफार्क्शन (myocardial infarction) कहा जाता है।
गंदे पदार्थ ब्लॉड क्लॉट के होते हैं जिम्मेदार
गंदे पदार्थों की वजह से खून की नसों में या धमनियों में ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है या फिर बंद हो जाता है। जिससे ब्लॉड क्लॉट बनने का खतरा होता है। जिसकी वजह से ब्लड फ्लो रुक जाता है। जिसकी वजह से खून दिल तक नहीं पहुंच पाता है और दिल का दौरा आ सकता है।
हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण
हार्ट अटैक के लक्षण में सबसे कॉमन बात होती है बेचैनी। पीड़ित शख्स सबसे पहले अंदर से बेचैनी महसूस करता है। इसके अलावा कंधे में दर्द, हाथ, पीठ, गर्दन में भी दर्द इसके लक्षण होते हैं। जबड़े और दांतों में दर्द महसूस होता है। इसके अलावा पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द देखने को मिलता है। ये ऐसे लक्षण होते हैं जिसे लोग समझ नहीं पाते हैं और अक्सर अनदेखा कर देते है। इसे लोग हार्ट से जोड़कर नहीं देखते हैं।
सीने में दर्द के अलावा ये भी हैं सिम्टम्स
ज्यादातर लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक में सीने में दर्द होता है। जबकि दिल का दौरा पड़ने के लक्षण सीने में दर्द के अलावा ठंडा पसीना, थकान, अपच, चक्कर आना, मतली और सांस लेने में तकलीफ भी होती है।
हार्ट अटैक के कारण
भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल की बीमारी आम होती जा रही है। युवा वर्ग में हार्ट अटैक के ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टर की मानें तो इसके पीछे वजह खराब खान-पान, ब्लड प्रेशर, अनिद्रा और शारीरिक गतिविधियों में कमी होती है। इसलिए दिल का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि उपयुक्त कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सेहत पर ध्यान दें।
(नोट-यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर के पास जाए। एशियानेट का इस लेख से कोई वास्ता नहीं है।)