Skin Care Tips: कैक्टस का पौधा कैसे बढ़ा सकता है आपके चेहरे का ग्लो, जानें इसके फायदे
कैक्टस का पौधे (Cactus Plant) आपने कई बार देखा जरूर होगा। लेकिन क्या आपने कभी इसे स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया है। अगर नहीं तो चलिए आज आपको इसके बारे कुछ ऐसा बताएंगे। जिसके बाद आप इसे अपना ब्यूटी मंत्रा बना लेगे।
नई दिल्ली।कैक्टस का पौधा (Cactus Plant) हमने कई बार देखा उसके बारे में सुना। लेकिन उसको इस्तेमाल कभी नहीं किया। खासकर स्किन ग्लो (Skin Glow) के लिए तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन अब इसे जरूर इस्तेमाल करना। वो इसलिए क्योंकि इसके पौधे में से निकला जेल आपके चेहरे के दाग धब्बे, पिंपल्स आदि समस्याओं से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करेगा।
कैक्टस (Cactus) के जेल से बनाएं फेसपैक (Face pack)
Latest Videos
इसक फेसपैक (Face pack) बनाने के लिए ना ही आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही आपका ज्यादा टाइम लगेगा।
सबसे पहले आप कैक्टस (Cactus) के पौधे को पानी में अच्छे से धो लें। उसके बाद उसका जेल निकाल लें।
Gel रखने के लिए आपको एक कटोरी की जरूरत पड़ेगी। जिसमें आप इस पैक को बनाएंगे।
जिस कटोरी में आपने जेल को निकाला है उसमें 1/2 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिला लें।
अब इसे अच्छे से मिक्स करें और फेस पर लगाएं। लगाने के बाद इस 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद नार्मल पानी से धो लें। देखना आपका चेहरा कैसे ग्लो करने लेगेगा।
कैक्टस (Cactus Gel) जेल के फायदे
इसमें पाए जाने वाले मिनरल्स, फैटी एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेट्स गुण आपकी स्किन की टैनिंग को बिल्कुल खत्म कर देंगे। जिसके बाद आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिसकी भी ऑयली स्किन (Oily Skin) है उसे तो इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इससे चेहरे का ऑयल कंट्रोल होता है और स्किन का ग्लो वापस आ जाता है।
अपने चेहरे को बचाने के लिए आप सन क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। आप इसकी जगह ये जेल इस्तेमाल करें। इसके बाद आपको इसकी जरूरत कभी नहीं पड़ेगी।
कैक्टस (Cactus) के पौधे में सबसे ज्यादा मिनरल्स और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं। इसलिए ड्राई स्किन (Dry Skin) के लोगों के लिए ये काफी अच्छा होता है।