हार्ट अटैक से हो रही मौतें कोरोना से है जुड़ी,डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पिछले कुछ वक्त से हार्ट अटैक से मौत मामले में तेजी से इजाफा हुआ है। भारत में आए दिन अचानक कार्टिक अरेस्ट से हो रही मौतें सुनने को मिल रही है। डॉक्टरों ने इसे लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि अचानक हो रहे हार्ट अटैक से मौत के पीछे कोरोना संक्रमण जिम्मेदार हो सकता है।
 

हेल्थ डेस्क.  पिछले दिनों खबर आई कि एक दुल्हन की मौत दूल्हे को जयमाला पहनाते वक्त हार्ट अटैक से हो गई। मध्य प्रदेश में 12 साल के बच्चे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जिम में तो कभी डांस करते हुए लोगों की जिंदगी हार्ट अटैक की वजह से चली जा रही हैं। अचानक हार्ट अटैक के केस सामने आने से लोग डर गए हैं। बच्चे,  युवा हो या फिर बुजुर्ग हर उम्र के लोग इसकी चपेटे में आ रहे हैं। इस बीच डॉक्टरों ने हैरान परेशान करने वाला खुलासा किया है। डॉक्टरों की मानें तो कार्डिक अरेस्ट आने का कोरोना से कनेक्शन हो सकता है।

लॉन्ग कोविड की वजह से बढ़ रहे हैं सडेन हार्ट अटैक के मामले!

Latest Videos

एम्स के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ राकेश यादव ने बताया कि कार्डिक अरेस्ट को लॉन्ग कोविड से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में अचानक हार्ट से जुड़ी मौतों की घटनाओं में बढ़ोतरी होने का कोई सटीक डाटा मौजूद नहीं हैं, लेकिन इन घटनाओं को देखकर ऐसा हो सकता है है कि यह कोरोना महामारी से संबंधित हो। डॉ राकेश यादव और उनके सहयोगियों ने 2020 में इंडियन हार्ट जर्नल में एक संपादकीय प्रकाशित किया था, जिसमें कोरोना की वजह से अचानक हो रहे कार्डिक अरेस्ट या हार्ट अटैक से मौत होने का जिक्र किया गया था। संपादकीय में उन्होंने उन कारकों का जिक्र किया था जिनकी वजह से कोरोना किसी व्यक्ति की जान ले सकता हैं। इसमें कमजोर हृदय मसल्स  और अनियमति दिल की गति शामिल थी।

हार्ट अटैक के लक्षण को ना करें इग्नोर, नियमित चेकअप कराएं

एम्स के प्रोफेसर ने टीओआई से बातचीत में बताया कि कोरोना संक्रमण के इतिहास और दिल से जुड़ी समस्याओं के बढ़ते जोखिम के बीच एक लिंक का समर्थन करने वाले सबूतों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि मेरा सीधा सा सुझाव है कि हार्ट संबंधित लक्षणओं को नजर अंदाज करने की भूल अब लोगों को नहीं करनी चाहिए। समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराना बहुत जरूरी है।

कोरोना ने लोगों की बदल दी है जिंदगी

बता दें कि कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगियां हिल गई। कई लोगों को मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई घर सूने हो गए। किसी ने अपने फैमिली मेंबर को खोया तो किसी के दोस्त ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं लोग एनजाइटी के शिकार हो रहे हैं। हर बात पर गुस्सा आना, ब्लड प्रेशर का हाई होना कोरोना की वजह से लोगों में देखा जा रहा है। कई लोगों में नींद नहीं आने की समस्या देखी जा रही हैं। 

कोरोना ने अंदर से लोगों को कर दिया है कमजोर

इन बदलओं से लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा होने लगी हैं। ब्लड सर्कुलेशन पर भी असर पड़ रहा है। जिसकी वजह से दिल से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। इसके चलते सडेन डेथ के केस बढ़ गए हैं। डॉक्टर की मानें तो जिन लोगों ने कोरोना का गंभीर संक्रमण झेला है उनमें हार्ट अटैक के मामले बढ़ने की ज्यादा आशंका है। कोरोना की वजह से लंग्स और शरीर के कई अंग डिस्टर्ब हो गए हैं।

और पढ़ें:

इस घास के जूस से कैंसर पर पाया जा सकता है काबू, स्टडी में दावा-3 दिन में दिखाता है असर

यहां हुआ श्रद्धा मर्डर जैसा एक और केस, प्रेमी से पति बने हैवान ने पत्नी को मारकर शव के किए 12 टुकड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह