बैंगन के सूप के हैं ये 5 फायदे, इस्तेमाल कर के देखें

आम तौर पर लोग बैंगन की सब्जी को ज्यादा महत्व नहीं देते। कई लोग तो बैंगन का नाम सुन कर ही नाक-भौं सिकोड़ना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह बेहद गुणकारी सब्जी है।

हेल्थ डेस्क। आम तौर पर लोग बैंगन की सब्जी को ज्यादा महत्व नहीं देते। कई लोग तो बैंगन का नाम सुन कर ही नाक-भौं सिकोड़ना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह बेहद गुणकारी सब्जी है। बैंगन में काफी मिनरल्स पाए जाते हैं। साथ ही, इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है। ये हमारे शरीर के लिए जरूरी है। अगर आप बैंगन की सब्जी खाना पसंद नहीं करते तो इसका सूप बना कर पी सकते हैं। यह ज्यादा फायदेमंद होता है। जानते हैं इसके फायदे।

1. ब्लड प्रेशर को करता है नियंत्रित
बैंगन का सूप पीने से हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को राहत मिलती है। इसमें पोटेशियम काफी होता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है, वहीं इसमें सोडियम नहीं पाया जाता है। ब्लड प्रेशर सोडियम के उपयोग से बढ़ता है। इसीलिए हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों तो नमक कम खाने की सलाह दी जाती है। 

Latest Videos

2. हार्टअटैक को खतरे को करता है कम
बैंगन में विटामिन बी 6, विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर आदि की काफी मात्रा होती है। ये चीजें हार्ट के लिए बेहतर मानी गई हैं। बैंगन में फ्लैवोनाॉयड्स भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। इसलिए अगर दिल के मरीज रोजाना एक कप बैंगन का सूप पिएं तो उन्हें काफी फायदा होता है। जो लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं, उन्हें भी बैंगन का सूप पीने से आगे चल कर कार्डियोवैस्कुलर बीमारियां होने की संभावना कम होती है।

3. वजन करता है कम
बैंगन के एक खास गुण के बारे में कम लोग ही जानते हैं। यह शरीर के फैट को बर्न करने में भी मददगार होता है। अगर आप रोज एक कप बैंगन का सूप पीते हैं तो इससे कुछ समय में आपका वजन भी कमने लगेगा। बैंगन मेटाबॉलिज्म को भी ठीक करता है।

4. डायबिटीज में फायदेमंद
बैंगन डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें फाइबर काफी होता है और कार्बोहाइड्रेट कम। इसलिए यह ब्लड शुगर के लेवल को सही रखता है। डायबिटीज को रोगियों को बैंगन की सब्जी या सूप का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

5. कोलेस्ट्रॉल को करता है कम
बैंगन बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल की बीमारियां होने की आशंका रहती है। शोध से पता चला है कि बैंगन का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल घटता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा