बिना महिला के भी पैदा होंगे बच्चे, पहली झलक आई सामने, देखें अंदर से हिलाने वाला Video

Artificial Womb Facility Video:शिशु के जन्म के लिए महिला का गर्भाशय जरूरी होती है। लेकिन साइंस ने एक ऐसी तकनीक खोज निकाली है जिसमें बिना मां के ओवरी के बच्चा पैदा हो सकता है। इसका एनीमेशन वीडियो जारी किया गया है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इसे देखने पर ऐसा लग रहा है कि हम किसी और दुनिया में चले गए हैं।

हेल्थ डेस्क. साइंस के क्षेत्र में हर रोज ऐसे-ऐसे खोज हो रहे हैं जो हिलाकर रख दे रहे हैं। ऐसा ही एक खोज मां और बच्चे के जन्म से जुड़ा हुआ है। अगर यह सच होता है तो कोई भी महिला बिना बच्चे के नहीं रहेगी। अब आर्टिफिशियल कोख से बच्चों का जन्म संभव हो सकेगा। एक कंपनी ने दावा किया है कि हर साल 30,000 हजार बच्चे आर्टिफिशयल कोख से पैदा होंगे। 

एक्टोलाइफ नाम की कंपनी ने आर्टिफिशियल कोख से बच्चे पैदा करने का दावा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। दुनिया में लाखों ऐसी महिलाएं हैं जिनका यूट्रस (बच्चेदानी) नहीं हैं। जिनके ऊपर बांझपन का तगमा लगा होता है, वो भी साइंस के इस चमत्कार से मां बन सकती हैं। इस तकनीक का नाम पूरा आर्टिफिशियल गर्भाशय फैसिलिटी(artificial womb facility) है। इस कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली आर्टिफिशियल कोख की तरह वर्क करेगा।

Latest Videos

रिसर्च में लगे 50 साल

EctoLife, जो एक वर्ष में 30,000 बच्चों को विकसित करने में सक्षम है, के बारे में कहा जाता है कि यह 50 सालों के अभूतपूर्व वैज्ञानिक रिसर्च पर आधारित है।यह अवधारणा बर्लिन स्थित बायोटेक्नोलॉजिस्ट और विज्ञान संचारक हाशेम  अल-घाइली के दिमाग की उपज है।उनका कहना है कि ये सुविधा बांझ दंपतियों को एक बच्चे को गर्भधारण करने और अपनी संतान के सच्चे जैविक माता-पिता बनने की अनुमति देगी।

बच्चे आंख और बालों का रंग भी तय कर सकते हैं माता-पिता

कंपनी आर्टिफिशियल तरीके से बच्चे पैदा करने के लिए कई तरह के पैकेज देगा। एलीट पैकेज में आपको कृत्रिम गर्भ में प्रत्यारोपित करने से पहले भ्रूण को आनुवंशिक रूप से इंजीनियर करने की अनुमति देगा।आंख और बालों के रंग से लेकर ताकत, ऊंचाई और बुद्धि तक सब कुछ चुना जा सकता है और विरासत में मिली आनुवांशिक बीमारियों से बचा जा सकता है।

महिलाओं की मृत्युदर को रोकेगा यह साइंस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, गर्भावस्था की जटिलताओं से लगभग 300,000 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है।एक्टोलाइफ कृत्रिम गर्भ मानव पीड़ा को कम करने और सी-सेक्शन की संभावना को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।एक्टोलाइफ के साथ, समय से पहले जन्म और सी-सेक्शन अतीत की बात होगी। साइंस के जरिए कैसे बच्चा पैदा होगा इस वीडियो में देखिए-


हशेम का कहना है कि यह उन महिलाओं के लिए भी एक समाधान प्रदान करता है जिनके गर्भाशय को कैंसर या अन्य जटिलताओं के कारण सर्जरी से हटा दिया गया था।यह जापान, बुल्गारिया, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देशों सहित गंभीर जनसंख्या गिरावट से पीड़ित देशों की भी मदद कर सकता है।

और पढ़ें:

Year Ender 2022: ब्रेडक्रंबिंग से लेकर सॉफ्ट लॉन्चिंग तक, ये वो डेटिंग शब्द हैं जो इस साल हुए फेमस

वर्जिनिटी से लेकर सेविंग्स तक पुरुष अपने पार्टनर से बोलते हैं ये 5 झूठ, कहीं आपका भी तो नहीं...

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu