128 साल की महिला ये दो चीज खाकर पाई लंबी उम्र! जानें सबसे उम्रदराज महिला की सीक्रेट डिश

आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए कोई लंबी उम्र को लेकर सोच नहीं सकता है। 70 साल से पार का जीवन देखने के लिए बहुत कम लो जी पाते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका में एक ऐसी महिला है जो 128 साल की हो गई हैं। वो भी सिर्फ दो चीज खाकर।

लाइफस्टाइल डेस्क: भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान के साथ-साथ लाइफस्टाइल भी खराब हो गई है। जिसकी वजह से कम उम्र में कई तरह की बीमारियों के लोग शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी आयु भी कम हो रही है। लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग है जो खानपान की वजह से लंबी जिंदगी जी रहे हैं। साउथ अफ्रीका में एक ऐसी ही महिला है जिसने 11 मई को अपना 128वां जन्मदिन मनाया। दावा किया जा रहा है कि यह महिला सबसे अधिक उम्र पाने वाली इंसान हैं। 

जोहाना माजिबुको (Johanna Mazibuko)  का जन्म 11 मई 1894 में हुआ था। वो अपनी 12 भाई बहनों में सबसे पड़ी हैं। उनका जन्म मक्के के खेत में हुआ था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम खेतों में ज्यादा वक्त गुजारते थे। उन्होंने कहा कि जब वो छोटी थी तो खेतों में टिड्डियों का हमला हुआ। हमारा परिवार उन टिड्डियों को पकड़ कर भूनते थे और खाते थे। लेकिन मैं जब बड़ी होने लगी तो इसे खाना छोड़कर दूध और जंगली पालक खाने लगी।

Latest Videos

दूध जंगली पालक मिस करती हैं जोहाना

उन्होंने बताया कि अब वो सबकुछ खाती हैं। लेकिन दूध और जंगली पालक को बहुत मिस करती हैं। माजिबुको स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बताया कि उनकी शादी एक बूढ़े शख्स से हुई थी। जिसका नाम मेस्टवाना माजिबुको था। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उनके सात बच्चे थे। मेरे से दो बच्चे हुए। 

फॉर्म पर काम करती थी जोहाना

जोहाना माजिबुको के दो बच्चों के अलावा 50 परपोते-परपोतियां है। उन्होंने आगे बताया कि मेरे पति के पास बहुत सारी गाय और घोड़े थे। शादी के बाद मैं फॉर्म पर काम करती थी। मैंने प्रेस का काम भी किया है। साफ-सफाई का काम भी मैंने कुछ वक्त तक किया है। 

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की मांग

जोहाना अब ठीक से सुन नहीं पाती लेकिन अभी भी सबकुछ अच्छे से देख सकती हैं। उन्होंने कहा कि शरीर अब अकड़ने लगा है चलन में कठिनाई होने लगी है। लोगों को जब चलते हुए देखती हूं तो सोचती हूं काश मैं भी चल पाती। वहीं, जोहाने के करीबी मानते हैं कि उनके पास उनका आईडी कार्ड है और उसके आधार पर उनका नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड होना चाहिए सबसे ज्यादा उम्र की महिला होने के लिए। 

और पढ़ें:

लंबी हाइट वाले और गोरे लड़कों के इस खास अंग में हो सकता है कैंसर, लक्षण को लेकर रहें सतर्क

183 साल पहले खोजा गया म्यूजिक अब बन गया है Digital Drug, लोग कर रहे हैं अब डिजटली नशा!

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar