अमेरिकन रैपर कार्डी बी ने हाथ में जूता लिए इस तरह दिया पोज तो हुईं ट्रोल, मांगनी पड़ गई माफी

रैपर कार्डी बी (Cardi B) ने हाल ही में एक फुटवियर मैगजीन के लिए हाथ में जूता लिए हुए कुछ इस तरह पोज दिए थे। फोटो में कार्डी ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और उनके 8 हाथ दिखाई दे रहे हैं, जो हिंदू धर्म में मां दुर्गा के स्वरूप से मिलते हैं। इस फोटोशूट के वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है।

मुंबई। हॉलीवुड की रैपर कार्डी बी (Cardi B) ने हाल ही में एक फुटवियर मैगजीन के लिए हाथ में जूता लिए हुए कुछ इस तरह पोज दिए थे। फोटो में कार्डी ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और उनके 8 हाथ दिखाई दे रहे हैं, जो हिंदू धर्म में मां दुर्गा के स्वरूप से मिलते हैं। इस फोटोशूट के वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने उन पर हिंदू संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया। भारी विरोध के चलते कार्डी बी को माफी मांगनी पड़ी। मैं खुद अपने धर्म के लिए बर्दाश्त नहीं करूंगी...

 

कार्डी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा- जब मैंने शूट किया तो मुझे बताया गया कि मैं एक देवी को रिप्रेजेंट कर रही हूं, जो शक्ति, नारीत्व और उदारता का प्रतीक हैं। यह सब मुझे अच्छा लगा और मैंने यह फोटो खिंचवा ली। अगर लोगों को लगता है कि मैं किसी के धर्म और संस्कृति का अपमान कर रही हूं तो मैंने यह जानबूझ कर नहीं किया है। मैं खुद भी अपने धर्म के लिए ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगी।

Cardi B dresses up as Goddess Durga for a shoe magazine, apologises later  for hurting sentiments, Entertainment News | wionews.com

कार्डी ने आगे कहा- जब लोग वर्जिन मैरी और जीसस के रूप में कपड़े पहनते हैं, तब वे इसे सुंदर तरीके से करते हैं। मैं किसी का अपमान नहीं कर रही थी लेकिन मुझे अपने लेवल पर रिसर्च करना चाहिए था। मैं माफी चाहती हूं, अब जो हो गया, मैं उसे बदल तो नहीं सकती लेकिन फ्यूचर में ऐसा कुछ भी करने से पहले रिसर्च करूंगी। 

कौन हैं कार्डी बी : 
कार्डी बी का जन्म 11 अक्टूबर, 1992 को न्यूयॉर्क में हुआ। कार्डी के करियर की शुरुआत 2015 में हुई, जब उन्होंने सीरियल लव एंड हिप हॉप : न्यूयॉर्क में काम किया। 2018 में कार्डी का स्टूडियो एलबम इनवेजन ऑफ प्राइवेसी कॉफी पॉपुलर हुआ था। कार्डी ने 2017 में अमेरिकन रैपर ऑफसेट से शादी की। कार्डी ने मीटू मूवमेंट के तहत अपनी आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था कि उनका यौन शोषण हुआ था। 

Cardi B apologises for posing as Maa Durga on magazine cover: Didn't mean  to disrespect anyone's culture | People News | Zee News

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी