'गेम्स ऑफ थ्रोन' फेम जेसन मोमोआ की कार का हुआ एक्सीडेंट, सड़क हादसे में बाल-बाल बचा एक्टर

Published : Jul 26, 2022, 08:09 AM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 08:31 AM IST
'गेम्स ऑफ थ्रोन' फेम जेसन मोमोआ की कार का हुआ एक्सीडेंट, सड़क हादसे में बाल-बाल बचा एक्टर

सार

हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ की कार का एक्सीडेंट हो गया था। खबरों की मानें तो उनकी कार एक मोटरसाइकिस से टकरा गई थी। हालांकि, इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं लगी है। बता दें कि मोमोआ गेम्स ऑफ थ्रोन जैसी सीरीज के लिए जाने जाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो गेम्स ऑफ थ्रोन (Game of Thrones) और एक्वामैन (Aquaman) फेम जेसन मोमोआ  (Jason Momoa) की कार का एक्सीडेंट हो गया था। कहा जा रहा है कि जेसन कैलिफोर्निया के ओल्ड तोपंगा रोड पर कार चला रहे थे और इसी बीच उनके सामने एक मोटरसाइकिल आ गई और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। हालांकि, इस दौरान दोनों में से किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। रविवार को हुए इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। कहा जा रहा कि माइक चलाने वाला काफी तेजी में था और जेसन की कार से आकर टकरा गया। उसे मामूली चोट आई है और पास ही एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था।


पुलिस कर रही हादसे की जांच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस इस एक्सीडेंट की वजह की जांच कर रही है। फिलहाल ऐसी कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्सीडेंट सुबह 11 बजे हुआ था। मोटरसाइकिल चला रहा शख्स ने एक मोड़ से मुड़ते हुए लेन जंप किया था और इसके बाद वो सीधे जेसन मोमोआ की कार से आकर टकरा गया। कार से टकराते ही शख्स नीचे गिर गया। फिर जेसन उसकी मदद करने कार से बाहर आए। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट में उस शख्स को मामूली चोटें आई है और डरने वाली कोई बात नहीं है। 


जेसन मोमोआ का वर्कफ्रंट
बात जेसन मोमोआ के वर्कफ्रंट की करें तो वे जल्द ही एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम में नजर आएंगे, जो मार्च 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे फास्ट एक्स और फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। फिलहाल दोनों ही फिल्म की शूटिंग जारी है। बता दें कि जेसन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। वे 1999 में बेवॉच हवाई सीरियल में नजर आए थे। उन्होंने 2004 में फिल्मों में कदम रखा। वे पहली बार फिल्म जॉनसन फैमिली वेकेशन में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने पाइपलाइन, बुलेट टू द हैड, रोड टू पलोमा, वॉल्व्स, शुगर माउंटेन, द बैड बैच, ब्रेवेन, गेटर, स्टीव गर्ल जैसी कई फिल्मों में काम किया। 
 

ये भी पढ़ें

करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल

Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज

आलिया भट्ट की ड्रेस देख उड़ा मजाक, किसी ने कहा थैली क्यों पहनी, कोई बोला- पॉली बैग बैन है इंडिया में

ठंडा पड़ा शमशेरा का बिजनेस, चौंका देगा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, दम नहीं दिखा पाया रणबीर कपूर का कमबैक

आने वाले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है घमासान, इन 15 फिल्मों के बीच होगा जबरदस्त क्लैश

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?