आखिरकार सामने आ ही गया अवतार 2 के सीक्वल का टाइटल, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगा फिल्म का टीजर

Published : Apr 28, 2022, 10:09 AM IST
आखिरकार सामने आ ही गया अवतार 2 के सीक्वल का टाइटल, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगा फिल्म का टीजर

सार

हॉलीवुड फिल्म अवतार का सीक्वल तैयार हो गया है और इसका नाम भी सामने आ गया है। खबरों की मानें तो 1900 करोड़ में बना अवतार का सीक्वल इस साल दिसंबर में रिलीज किया जाएगा।  

मुंबई. हॉलीवुड की सबसे ब्हतरीन फिल्मों में से एक अवतार (Avtar) के सीक्वल का इंतजार फैन्स एक अरसे से कर रहे है। लेकिन अब उन्हें और इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि डायरेक्टर जेम्स कैमरून की इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही दर्शकों के सामने आ रहा है और इसके नाम की घोषणा बी कर दी गई है। आपको बता दें कि अवतार के सीक्वल का नाम अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avtar The Way O f Water) है। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई कि फिल्म की टीजर और ट्रेलर कर रिलीज किया जाएगा। स्टीवन वेनट्रॉब (Steven Weintraub) ने ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म का टीजर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अवतार का सीक्वल जो अवतार द वे ऑफ वॉटर के नाम से जाना जाएगा का टीजर ट्रेलर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के साथ दिखाया जाएगा। ये फिल्म  अगले महीने की 6 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। 


16 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए रिलीज की जाएगी। बता दें कि इसका पहना पार्ट अवतार 2009 से आया था और इसके बाद से ही इसके सीक्वल पर काम चल रहा था। फैन्स भी सीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा एक जानकारी और सामने आ रही है कि अवतार का पहला पार्ट भी मेकर्स दोबारा रिलीज करने की तैयारी में है। बता दें कि अवतार को 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और ऑडियंस इसे फिर से 3डी प्रिंट में देख पाएगी। 


सीक्वल में देखने मिलेगा नया चैप्टर
आपको बता दें कि अवतार के सीक्वल अवतार द वे ऑफ वॉटर में नया चैप्टर देखने को मिलेगा। इसमें सैम वर्थिंगटन के जेक और जो सलदाना नेटियरी की लाइफ का न्यू चैप्टर दिखाया जाएगा क्योंकि वे अब पेरेंट्स बन गए है। आपको बता दें कि अवतार ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की थी। और इसके बाद ही मेकर्स ने इसके दो सीक्वल की घोषणा की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 1800 करोड़ के बजट में तैयार हुई अवतार ने 20 हजार 368 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन किया था। वहीं, इसका सीक्वल 1900 करोड़ में तैयार किया गया है। अवतार के सीक्वल में पहले पार्ट की तरह जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, विन डीजल, क्लिफ कर्टिस लीजड, एडी फाल्को रोल प्ले करते नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें
जब करन जौहर ने बताया था अपनी जिंदगी का वो खौफनाक सच, मां-बाप से झूठ बोलकर जाते थे एक जगह

पाकिस्तान में घुसकर इस एक्टर ने सरेआम की थी उसकी बेइज्जती, बौखलाए पड़ोसी ने बैन कर दी थी एंट्री

बॉलीवुड के वो 2 जिगरी दोस्त, पहले एक जैसी बीमारी से लड़े और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा

ट्रम्प के ट्वीट और चुड़ैलों के फीट हमेशा उल्टे होते हैं, भूलभुलैया 2 में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे Dialogues

पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई