1900 करोड़ में बनी 'AVATAR' नहीं तोड़ पाई 2 इंडियन फिल्मों का रिकॉर्ड, पहले दिन इतनी रही कमाई

Published : Dec 17, 2022, 12:47 PM IST
1900 करोड़ में बनी 'AVATAR' नहीं तोड़ पाई 2 इंडियन फिल्मों का रिकॉर्ड, पहले दिन इतनी रही कमाई

सार

अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म इंडियन मार्केट हॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' का रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 'एवेंजर्स : एंडगेम' ने पहले दिन भारत में लगभग 53.10 करोड़ रुपए कमाए थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्म 'अवतार  : द वे ऑफ़ वाटर' (Avatar: The Way of Water) ने इंडिया में जबर्दस्त ओपनिंग की है। यह इंडिया में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म साबित हुई है। लेकिन दो इंडियन फिल्मों को पछाड़ने में फेल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लगभग 1900 करोड़ रुपए बनी इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन मार्केट में तकरीबन 38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह इंडियन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

इन 2 इंडियन फिल्मों से पीछे रहीं 'अवतार 2'

अगर इंडियन बॉक्स ऑफिस की इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की बात करें तो टॉप पर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी तेलुगु एपिक ड्रामा 'RRR' है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 133 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लिस्ट में दूसरे नंबर प्रशांत नील निर्देशित कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' है। फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई थी और पहले दिन भारत में इसका कलेक्शन तकरीबन 116 करोड़ रुपए रहा था।

टॉप 5 में ये दो इंडियन फ़िल्में भी शामिल

इंडियन बॉक्स ऑफिस की अन्य टॉप ओपनर की बात करें तो तीसरे नंबर पर अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' के बाद चौथे नंबर पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस हिंदी फिल्म ने पहले दिन इंडिया में लगभग 36.42 करोड़ रुपए कमाए थे। पांचवां स्थान मणि रत्नम के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' या PS-1 का है। चियान विक्रम, कार्थी और ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन लगभग 34 करोड़ रुपए रहा था।

डॉक्टर स्ट्रेंज' का रिकॉर्ड तोड़ डाला

अगर इस साल हिंदी मार्केट में आईं हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो अभी तक पहले पायदान पर 'डॉक्टर स्ट्रेंज : इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस' थी, जिसने लगभग 28.35 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। हालांकि, अब यह फिल्म दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीसरे स्थान पर 'थोर : लव एंड थंडर' है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन तकरीबन 18.2 करोड़ रुपए रहा था।

और पढ़ें...

विवेक ओबेरॉय का दर्द, बोले- ताकतवर लोगों ने करियर बर्बाद करने की कोशिश की, मेरे पास काम नहीं था

अक्षय कुमार को रोते देख इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे भाई

पैपराजी को तापसी पन्नू की टूक- मुझे घमंडी कहते रहो, मैं अच्छी लड़की बनने का दिखावा नहीं कर सकती

सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहीं ये 10 फ़िल्में, 7 साउथ की, लेकिन 1150 करोड़ कमाने वाली 'RRR' लिस्ट में नही

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह