Avatar 2: फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में कमा डाले 3,598 करोड़, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी की धांसू कमाई

जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई सिर घुमाने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड के टॉप मोस्ट डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) की कमाई की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है। आपको बात दें कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड करीब 133 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई के रविवार के आंकड़े पर नजर डाले तो यह करीब 50 करोड़ रुपए के आसपास रही है। इस आंकड़े के साथ फिल्म ने डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange In The Multiverse Of Madness) को पहले वीकेंड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि इस फिल्म ने पहले वीकेंड 126.94 करोड़ का बिजनेस किया था। इतना ही नहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डाले तो माथा घुम जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अभी तक 3,598  करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।


हर दिन बढ़ रही अवतार 2 की कमाई 
जैम्स कैमरून की फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ रही है। 16 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 41 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 43 करोड़ रुपए कमाए। बात रविवार की करें तो फिल्म का आंकड़ा बढ़कर 50 करोड़ पहुंच गया। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिन के अंदर 133 करोड़ रुपए का कारोबार कर डाला। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला की मानें तो अवतार 2 का पहला ओपनिंग वीकेंड वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रहा। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने लगभग 3,598 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। उन्होंने लिखा- #AvatarTheWayOfWater पहला वीकेंड बॉक्सऑफिस- उत्तरी अमेरिका - $134 मिलियन, चीन $59 मिलियन, शेष विश्व - $242 मिलियन, कुल - $435 मिलियन। 

Latest Videos


- 2009 में जब जैम्स कैमरून का अवतार रिलीज हुई तो इसने सभी को चौंका दिया। लगभग 13 साल बाद इसका सीक्वल, अवतार: द वे ऑफ वाटर, भारत में पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था। वहीं, दुनियाभर में फिल्म को 160 भाषाओं में रिलीज किया गया है। कहानी सुली, जेक, नेतिरी और उनके बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सैम वर्थिंगटन, सिगोर्नी वीवर, जो सलदाना और केट विंसलेट सहित अन्य स्टार्स हैं।

 

ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी

Bajirao Mastani @ 7: दीपिका-प्रियंका नहीं ये 2 हीरोइन करने वाली थी फिल्म, सलमान खान बनते बाजीराव

28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त

10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025