13 साल बाद आ रहे AVATAR के सीक्वल में पानी के अंदर कमाल दिखाएंगे नीले लोग, इतने पार्ट और कतार में

बॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। हालांकि, अभी रिलीज में समय है फिर भी फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। दरअसल, पार्ट 2 की रिलीज से पहले पार्ट 1 आ रहा है 23 सितंबर को।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्मों के जानेमाने डायरेक्टर जैम्स कैमरून ( James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water) इस साल  16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज हुआ है और इसका कारण है फिल्म का पहला पार्ट अवतार, जो इसी महीने की 23 तारीख को एक बार फिल्म रिलीज किया जा रहा है। आपको बता दें कि 2009 में आई नीली दुनिया के लोगों की जिंदगी पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब 13 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। मेकर्स ने प्लान बनाया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट को रिलीज करने से पहले पहला पार्ट एक फिर दर्शकों के सामने आया जाए ताकि वे इस मूवी को री-कॉल कर सके। रिपोर्ट्स की मानें तो भारी भरकम वाले बजट की इस फिल्म के अभी 3 पार्ट और आना बाकी जो आने वाले 6 सालों में रिलीज किए जाएंगे। 


अवतार 2 की स्टारकास्ट ने शेयर किए एक्सप्रीरियंस
फिल्म की लीड एक्ट्रेस सिगौरनी व्हिवर ने हाल ही में दिए एक इटंरव्यू में फिल्म में जुड़े अपने एक्सपीरिंयस शेयर किए। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मैंने इस फ्रेंचाइजी के साथ काम करने के लिए पहली बार कमिटमेंट किया था। और इसी बीच कैमरीन ने इस फिल्म से जुड़ी 4 और स्टोरिज तैयार कर ली। इस बार पानी के अंदर की दुनिया का अनुभव काफी खास रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो 16 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर में पानी के अंदर की दुनिया को दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को करीब 1900 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। फिल्म में जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, विन डीजल, क्लिफ कर्टिस लीजड और एडी फाल्को लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।

Latest Videos


8 बार टलने के बाद अब जाकर रिलीज हो रही अवरात 2
जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म अवतार 2 का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे है। अवतार 2 के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को अंडर वॉटर शूट किया गया है। इस फिल्म की रिलीज डेय को करबी 8 बार टाला गया और आखिरी अब ये इसी साल दिसंबर में रिलीज की जा रही है। इतना ही नहीं इसके आने वाले 3 और पार्ट की रिलीज डेट भी रिवील की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका तीसरा पार्ट 20 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। चौथा पार्ट 18 दिसंबर 2026 और पांचवां पार्ट 5 दिसंबर 2028 कोर रिलीज होगा। आपको बता दें कि हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म से जुड़ी कुछ बिहाइंड द सीन्स की फोटोज भी शेयर की थी। कहा जाता है कि फिल्म के पहले पार्ट क रिलीज के मौके पर कैमरून ने कहा था कि फिल्म यदि हिट रही तो इसके सीक्वल पर काम किया जाएगा। ऐका ही हुआ, फिल्म हिट रही और अब इसके पांच पार्ट आ रहे है।

 


ये भी पढ़ें
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई सनी लियोनी, प्रिटेंड बिकिनी में दिए हॉट पोज तो मर मिटे चाहने वाले

108 दिन में मिलेगा SEX-सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, 1900 Cr की ये फिल्म आ रही सबकी नाक में दम करने 

SEX लाइफ पर वरुण धवन ने दिए TIPS, बताए पत्नी को खुश रखने के 3 प्वाइंट, खोला बेडरूम सीक्रेट

TOP 5 फिल्में जिसने की Weekend पर तगड़ी कमाई, ब्रह्मस्त्र लिस्ट से OUT, इन 3 स्टार्स के भी अते-पते नहीं

इन 7 फिल्मों का VFX बजट हिला देगा दिमाग, पर Brahmastra के धांसू सीक्वेंस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

बिना पैंट के कार से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की शर्ट ने दिया धोखा, बार-बार संभलना पड़ा हाथों से

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी