2025 करोड़ में बनी 'ब्लैक पैंथर' ने 3 दिन में ही निकाली लागत, 'KGF 2','RRR' के कुल कलेक्शन से भी ज्यादा कमाए

'ब्लैक पैंथर : वाकंडा फॉरएवर' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 30वीं फिल्म और 2018 में रिलीज हुई 'ब्लैक पैंथर' की सीक्वल है, जिसमें चैडविक बोसमैन ने लीड रोल निभाया था। 2020 में कैंसर से चैडविक बोसमैन का निधन हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' (Black Panther Wakanda Forever) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। रिलीज के पहले वीकेंड में ही फिल्म ने इतना कलेक्शन कर लिया है कि भारत कि टॉप 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों 'KGF Chapter 2' और 'RRR' का साझा कलेक्शन भी इसके आगे बौना पड़ गया है। जी हां, डायरेक्टर रियान कुग्लर की इस सुपरहीरो फिल्म ने यह इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं, फिल्म ने पहले तीन दिन में ही ना केवल बजट रिकवर कर लिया है, बल्कि यह प्रॉफिट में भी पहुंच गई है।

फिल्म ने पहले वीकेंड कितने करोड़ कमाए?

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज मैगजीन की खबर के मुताबिक़, लेटिशिया राइट, ल्युपिटा न्योंगो, डैने गुरिरा और विंस्टन ड्यूक जैसे स्टार्स से भरी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में लगभग 330 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2673 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसमें से लगभग 155 मिलियन डॉलर ( करीब 1256 करोड़ रुपए) ओवरसीज मार्केट के 55 देशों से कमाए हैं। अगर भारत की इस साल की टॉप फिल्मों से इसकी तुलना करें तो यह दो टॉप फिल्मों KGF Chapter 2 और RRR के साझा कलेक्शन से भी ज्यादा है। इन दोनों फिल्मों ने क्रमशः तकरीबन 1235 करोड़ रुपए और 1135 करोड़ रुपए का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था। दोनों को जोड़ लिया जाए तो भी यह 2370 करोड़ रुपए होता है, जो 'ब्लैक पैंथर' के मुकाबले में लगभग 303 करोड़ कम होता है।

250 मिलियन डॉलर में बनी हॉलीवुड फिल्म

मार्वल स्टूडियोज के कॉमिक कैरेक्टर ब्लैक पैंथर पर बेस्ड इस फिल्म का निर्माण केविन फीज और नेट मूर ने मार्वल स्टूडियो के बैनर तले ही किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म की लागत लगभग 250 मिलियन डॉलर यांनी तकरीबन 2025 करोड़ रुपए हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि फिल्म पहले ही वीकेंड में तकरीबन 648 करोड़ रुपए के फायदे में पहुंच गई है, जो भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'आदिपुरुष' के कुल बजट से भी 48 करोड़ रुपए ज्यादा है। बताया जाता है कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' पर मेकर्स ने लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

भारत में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा कमाए

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' ने अकेले भारत से पहले वीकेंड में लगभग 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बताया जाता है कि फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 15.48 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 17.68 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 17.42 करोड़ रुपए कमाए हैं। यानी 11 नवम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन करीब 50.58 करोड़ रुपए पहुंच गया है। 

और पढ़ें...

इस साल इन 26 फिल्मों ने 100 करोड़ से 1235 करोड़ रुपए तक कमाए, 19 सिर्फ साउथ सिनेमा की

SHOCKING: भीड़ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को घेरकर की बदसलूकी, VIRAL हो रहा VIDEO

मलाइका अरोड़ा की चाल ने किया लोगों को हैरान, VIRAL VIDEO देख पूछ रहे- इसे क्या हुआ?

FLOP होते ही अक्षय कुमार को दिखीं बॉलीवुड की खामियां, बोले- सफल होना है तो करना होगा यह काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts