Cannes 2022: भारत की 6 फिल्मों का होगा फेस्टिवल में प्रीमियर, ये मूवीज भी धमाल मचाने के लिए तैयार

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन इस बार 17 मई से फ्रांस में किया जाएगा। इस फेस्टिवल में हर साल की इस साल भी कई फिल्मों की स्ट्रीमिंग की जाएगी।

मुंबई. कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) का आयोजन 17 मई से किया जाएगा। इस फेस्टिवल में इस बार भी देश-दुनिया के सेलेब्स इवेंट के रेड कारपेट पर अपने जलवा बिखरेते नजर आएंगे। इस बार कान्स का 75वां साल और इसे सेलिब्रेट करने के लिए खास तैयारियां भी की गई है। समारोह का आयोजन 28 मई तक किया जाएगा, जिसमें इस साल दुनियाभर की अलग-अलग फिल्मों को भी शामिल किया गया। आपको बता दें इस साल कान्स में करीब 21 फिल्मों को शामिल किया गया, वहीं बात भारत की करें तो यहां से करीब 6 फिल्में शामिल है। इसमें से आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट (Rocketry:The Nambi Effect) का प्रीमियर भी होगा। 


मिशेल हजानाविसियस की जॉम्बी फिल्म जेड से होगी शुरुआत
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल जिसके शुभांरभ मंगलवार यानी 17 मई से होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत मिशेल हजानाविसियस की जॉम्बी फिल्म जेड से होगी। इसके अलावा यहां क्राइम ऑफ द फ्यूचर फिल्म भी दिखाई जाएगी। ये एक हॉरर फिल्म में जिसे डेविड क्रोनबर्ग ने डायरेक्ट किया है। रूबेन ओस्टलंड द्वारा निर्देशित फिल्म ट्राइंगल ऑफ सेडनेस,  किरिल सेरेब्रेननिकोव की फिल्म त्चिकोवस्कीज वाइफ का भी फेस्टिवल में स्ट्रीमिंग की जाएगी। इनके अलावा, ब्रोकर, डिसीजन टू लीव, शोइंग अप, आर्मगेडन टाइम स्टार्स एट नून, आरएसएन, क्लोज ब्वॉय फ्रार्म हेवन, होली स्पाइडर, फॉरएवर यंग, ब्रदर एंड सिस्टर, लियाज ब्रदर्स, ईओ, मदर एंड सन, द एट माउंटेन जेसी फिल्मों की स्ट्रीमिंग की जाएगी। 

Latest Videos


भारत की 6 फिल्मों की होगी स्ट्रीमिंग
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल कई फिल्मों की स्ट्रीमिंग की जाती है। इनमें कुछ फिल्मों भारत से शामिल होती है। इस साल भी इंडिया से कान्स में 6 फिल्मों की स्ट्रीमिंग की जाएगी। इस बार आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट की प्रीमियर यहां होगा। इस फिल्म का प्रीमियर पलाइज के में होगा वहीं, अन्य फिल्मों  को ओलम्पिया थिएटर में दिखाया जाएगा। बता दें कि ये फिल्म भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की बायोपिक है। इसके अलावा डायरेक्टर निखिल महाजन की फिल्म गोदावरी, निर्देशन शंकर श्रीकुमार की फिल्म अल्फा बीटा गामा, बिस्वजीत बोरा की फिल्म बूम्बा राउड, अचल मिश्रा की फिल्म धुई और जयराज की फिल्म ट्री फुल ऑफ पैरट्स की भी स्ट्रीमिंग की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: ऐश्वर्या राय से प्रियंका चोपड़ा सहित इनका रहा कान्स में जलवा, रेड कारपेट पर दिखा बोल्ड लुक

PHOTOS: हिना खान के बाद टीवी एक्ट्रेस हेली शाह Cannes 2022 का हिस्सा, देखें इनका ग्लैमरस लुक्स

फिर अक्षय कुमार आए कोरोना की चपेट में, खुद किया कन्फर्म, नहीं लेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market