कोरोना और लॉकडाउन के बीच इस वजह से सिंगर ने छोड़ी शराब और सिगरेट, खुद किया खुलासा

कोरोना वायरस के चलते जहां भारत में लॉकडाउन किया गया है वहीं, दुनिया के कई शहरों में फिल्म फेस्टिवल्स से लेकर म्यूजिक फेस्टिवल्स भी कैंसिल किए जा रहे हैं। ऐसे में मशहूर पॉप सिंगर दुआ लिपा भी इस बात को लेकर काफी फ्रस्ट्रेट हैं कि उनका टूर कैंसिल हो गया है। 

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते जहां भारत में लॉकडाउन किया गया है वहीं, दुनिया के कई शहरों में फिल्म फेस्टिवल्स से लेकर म्यूजिक फेस्टिवल्स भी कैंसिल किए जा रहे हैं। ऐसे में मशहूर पॉप सिंगर दुआ लिपा भी इस बात को लेकर काफी फ्रस्ट्रेट हैं कि उनका टूर कैंसिल हो गया है। सिंगर फिलहाल लंदन में लॉकडाउन के चलते अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड अनवर हदीद के साथ रह रही हैं।

आवाज को बेहतर बनाने के लिए छोड़ी शराब और सिगरेट

Latest Videos

सिंगर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी आवाज बेहतर बनाने के लिए शराब और स्मोकिंग छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जब वो सिंगिंग कर रही होती हैं तो वो डेयरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। इसके अलावा जब दुआ टूर कर रही होती हैं तो उस समय वो शराब और स्मोकिंग भी पूरी तरह से छोड़ देती हैं।

दुआ ने आगे कहा कि वो म्यूजिक टूर का कैसिंल होने से दुखी हैं, लेकिन कहती हैं कि हम सभी को सुरक्षित भी रहना है। अब 2021 में उनका यूके और यूरोप टूर होगा। दुआ ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उनका साल अच्छा साबित होगा, हालांकि उन्हें ये भी लग रहा था कि साल 2020 भी उनका ही होने जा रहा है। बता दें, उनकी दूसरी एल्बम 'फ्यूचर नॉस्टेलजिया' की महज एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा कॉपियां बिक चुकी हैं।

इस सिंगर के साथ पिछले साल भारत आई थीं दुआ

गौरतलब है कि पिछले साल दुआ लिपा भारत भी आई थीं। दुआ लिपा और केटी पेरी के कॉन्सर्ट ने उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जहां केटी पेरी का स्वागत करने के लिए गौरी खान, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, विजय देवराकोंडा, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर जैसे सितारे पहुंचे थे वहीं दुआ शाहरुख के साथ नजर आई थीं। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट भी शेयर की थी। शाहरुख ने ये भी कहा था कि दुआ के कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने दुआ को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result