
एंटरटेनमेंट डेस्क. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक बार फिर दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर रे लिओटा (Ray Liotta) का निधन हो गया है। लिओटा 67 साल के थे। उन्हें मार्टिन स्कॉर्सेज की फेमस गैंगस्टर बायोपिक गुडफेलस में अपने रोल के लिए जाना जाता था। इसमें उन्होंने गैंगस्टर हेनरी हिल का रोल प्ले किया था। इसके अलावा वे फील्ड ऑफ ड्रीम्स में नजर आए थे। बता दें कि उनके प्रतिनिधि जेनिफर क्रेग ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को उनके निधन इस खबर की पुष्टि की। सामने आ रही खबरों की मानें तो डोमिनिकन गणराज्य में नींद के दौरान ही उनका निधन हो गया। वे यहां डेंजरस वाटर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे थ। उनके परिवार में उनकी बेटी कारसेन और मंगेतर जेसी नितोलो हैं। उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
को-स्टार ने रे लिओटा को श्रद्धांजलि
गुडफेलस फिल्म में उनके साथ काम कर चुकी को-स्टार लोरेन ब्रैको, रे लिओटा के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी है। उन्होंने श्रद्धांजिल देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- रे के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत ज्यादा शॉक्ड हूं और पूरी तरह से टूट गई हूं। जब में कहीं जाती हूं तो लोग मेरे पास आकर मुझसे कहते है कि उनकी फेवरेट फिल्म गुडफेलस है। और पूछते है कि इस फिल्म बनाने के लिए उनकी सबसे अच्छी यादें कौन सी है। मैं हमेशा जवाब देती थी... रे लिओटा। वहीं, कॉप लैंड के डायरेक्टर जेम्स मैंगोल्ड ने रे लिओटा के निधन पर शोक करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- रे लिओटा के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। बाहरी रूप से सख्त आदमी और अपने सिग्नेचर किरदारों के फेमस, वो एक स्वीट, चंचल और इमोशनल सहयोगी और शानदार एक्टर थे। RIP.बता दें कि लिओटा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था। उनकी अदायगी का हर कोई कायल था।
इन फिल्मों में किया रे लिओटा ने काम
रे लिओटा एक फेमस हॉलीवुड एक्टर रहे है, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी। उन्होंने रैट पैक, अनफॉरगेटेबल, कॉप लैंड, फीनिक्स जैसी फिल्मों में काम किया था। फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया था। बता दें कि उन्हें ईआर, अनब्रेकेबल किम्मी श्मिट, कैसाब्लांका जैसे टीवी शो में भी देखा गया था। वहीं, वे हाल ही में एलन टेलर की द मेनी सेंट्स ऑफ नेवार्क, क्राइम-थ्रिलर नो सडेन मूव और ब्लैक बर्ड सीरीज में नजर आए थे।
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।