58 साल के सुपरस्टार की प्रॉपर्टी कर देगी हैरान, बॉलीवुड एक्टर्स की फीस बराबर तो कर देता है बॉडीगार्ड्स पर खर्च

58 साल के जॉनी डेप हॉलीवुड ही नहीं दुनियाभर में अपनी शानदार अदाकारी के लिए पसंद किए जाते हैं। वे इन दिनों पत्नी एम्बर हर्ड से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। जॉनी लग्जरी लाइफ जीते हैं और लगभग 1.5 करोड़ रुपए पप्राइवेट जेट पर खर्च करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) इन दिनों पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के साथ अपने कोर्ट केस को लेकर चर्चा में हैं। एम्बर ने जहां जॉनी पर मारपीट और सेक्शुअल असॉल्ट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं जॉनी ने इन आरोपों को गलत बताते हुए उन पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉनी के पास असल में कितनी संपत्ति है? रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने बॉडीगार्ड्स पर ही हर साल करीब 1.8 मिलियन डॉलर या तरीबन 13.98 करोड़ रुपए खर्च करते हैं। खास बात यह है कि इतनी तो भारत में ज़्यादातर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को फीस भी नहीं मिलती।

जॉनी के पास 1165 करोड़ रुपए की संपत्ति

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जॉनी डेप एक फिल्म के लिए करीब 20 मिलियन डॉलर या करीब 155 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास करीब 150 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1165 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बताया जाता है कि उनकी लग्जरी प्रॉपर्टी दुनियाभर में फैली हुई हैं। इनमें हॉलीवुड में उनका एक घर है, जो 7000 वर्गफीट में फैला हुआ है। इस घर में 8-10 बेडरूम बताए जाते हैं। इसके अलावा लॉस एंजिलिस में जॉनी का एक पेंटहाउस है, जिसकी कीमत करीब 7.2 मिलियन डॉलर या तकरीबन 56 करोड़ रुपए है। फ़्रांस में उनका 15 बेडरूम, 6 कॉटेज और 14 बाथरूम वाला घर है। बहमास में जॉनी का 45 एकड़ में फैला आइलैंड बताया जाता है।

2020 में बेच दी कई संपत्तियां

इससे पहले जॉनी के पास केंटकी के लेक्सिंगटन में  41 एकड़ में फैला घुड़साल था, जो उन्होंने 2020 में करीब 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपए) में बेच दिया। 2001 में उन्होंने 37 एकड़ में फैली प्रॉपर्टी खरीदी थी। इसे भी उन्होंने 2020 में तकरीबन 55 मिलयन डॉलर या यूं कहें कि 426 करोड़ रुपए में बेच दिया था।

महीने भर में पी जाते हैं 23 लाख रुपए की वाइन

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जॉनी हर साल 40 लोगों के पर्सनल फुल टाइम स्टाफ के ऊपर करीब 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 27.96 करोड़ रुपए) खर्च करते हैं। हर महीने 30 हजार डॉलर या तकरीबन 23 लाख रुपए वाइन, 1.5 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपए से ज्यादा) बॉडीगार्ड्स और 2 लाख डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रुपए) प्राइवेट जेट पर खर्च करते हैं। उन्होंने 75 मिलियन डॉलर (करीब 582 करोड़ रुपए) दुनियाभर में 14 से ज्यादा घर, फ़्रांस में महल और बहमास में आइलैंड खरीदने पर खर्च किए हैं।

और पढ़ें...

एम्बर हर्ड और जॉनी डेप ने कोर्ट में बताई फिजिकल रिलेशन की कहानी, आस्ट्रेलिया में बोतल से किया सेक्सुअली असॉल्ट

भेदभाव का शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा की 'बहन', बोलीं- दीपिका पादुकोण की वजह से डिजाइनर्स ने कपड़े नहीं दिए

जब रेप सीन के लिए कपड़े फाड़ने की मांग पर भड़क गई थीं जया बच्चन, दे डाली थी फिल्म बर्बाद करने की धमकी

शाहरुख खान के बंगले में लगे TV की कीमत सुन SHOCKED हुए लोग , बोले - इतने का तो हमारा पूरा घर होगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts