
मुंबई. जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अवतार' (Avatar) के दूसरे पार्ट का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। अवतार 2 (Avatar 2) के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है। इस मूवी में केट विंसलेट (Kate Winslet) और सिगॉरनी वीवर (Sigourney Weaver) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के किरदार को निभाने में काफी चुनौती का सामना इन्हें करना पड़ा। फिल्म के निर्माता जेम्स कैमरून ने खुद इसके बारे में बताया। ये मूवी 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।
समंदर के अंदर फिल्माया गया है सीन
एक इंटरव्यू में जेम्स कैमरून ने कहा कि अमेरिकी एक्ट्रेस सिगॉरनी वीवर और केट विंसलेट को आगामी 'अवतार' के सीक्वल को फिल्माते समय काफी चुनौती का काम सौंपा गया था।शूटिंग के दौरान फिल्म के सितारों को लंबे समय तक, अक्सर पांच मिनट से अधिक समय तक अपनी सांस रोकनी पड़ती थी। अवतार 2 और अवतार 3 को पूरी तरह पानी के अंदर शूट किया गया है। दरअसल, जेम्स कैमरून उस तकनीक का प्रयोग नहीं करना चाहते थे जो सूखे में पानी का इफेक्ट दे। वो इस मूवी को रियल बनाना चाहते थे। इसलिए इसकी शूटिंग समुंद्र के अंदर की। शूटिंग के दौरान फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को सांसे रोकनी पड़ती थी।
अवतार के कई सिक्वल बनेंगे
अवतार फिल्म 2009 में रिलीज हुई थीं। तब डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने कहा था कि अगर फिल्म हिट हुई तो आगे इसका सीक्वल बनाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अवतार 2 को 2014 में रिलीज किया जाना था। लेकिन प्री-प्रोडक्शन के कारण 2022 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में पहले पार्ट की तरह केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, एडी फाल्को और क्लिप कर्टिस लीज्ड नजर आएंगे।इस फिल्म के पांच पार्ट आने वाले हैं। अवतार के बाद अवतार 2 जो 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। इसके बाद अवतार-3 20 दिसंबर 2024, अवतार-4 18 दिसंबर 2026 और अवतार 5 दिसंबर 2028 को रिलीज होगी।
और पढ़ें:
JACQUELINE FERNANDEZ और ठग सुकेश चंद्रशेखर की लव स्टोरी को पर्दे पर उतारने की होने लगी तैयारी
'HARRY POTTER: RETURNS TO HOGWARTS' का ट्रेलर आया सामने, नए साल पर जादुई दुनिया में ले जाएंगे कलाकार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।