Oscar Awards Winner List 2022: ड्यून को 6 अवॉर्ड, विल स्मिथ-जेसिका चेस्टन बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

94वें अकादमी अवार्ड ऑस्कर 2022 समारोह के शुरू होने के पहले ही ऑफ कैमरा चार पुरस्कार ड्यून के हिस्से में जा चुके हैं। ड्यून के 6 श्रेणियों में पुरस्कार जीतने की घोषणा समारोह के अधिकारिक हैंडल से किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 12:32 AM IST / Updated: Mar 28 2022, 10:07 AM IST

मुंबई/ लॉस एंजेलिस. हॉलीवुड की सबसे शानदार रेड कारपेट शो और प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शुमार ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) के आगाज के पहले ही फिल्म ड्यून (Dune) ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। 94वें अकादमी पुरस्कार समारोह शुरू होने से पहले ड्यून के चार पुरस्कार जीतने का ऐलान कर दिया गया है। ऑफ-कैमरा दिए गए आठ ऑस्कर में से,ड्यून ने सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर, सर्वश्रेष्ठ ध्वनि, सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन और सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइन जीता। अकादमी के सोशल मीडिया हैंडल पर जीत की घोषणा की गई है।


आठ पुरस्कार ऑफ कैमरा दिया जा रहा

इस वर्ष अकादमी पुरस्कार विवादों में घिर गया है। तीखी आलोचना के बावजूद, आठ पुरस्कार ऑफ-कैमरा प्रदान किए जा रहे हैं। ऑफ कैमरा दिए जाने वाले पुरस्कारों में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट, बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट मेकअप एंड हेयर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन  शामिल है। ट्विटर के माध्यम से वोटों के आधार पर 'ऑस्कर चीयर मोमेंट' नामक एक प्रशंसक पसंदीदा पुरस्कार भी दिया जा रहा है। रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर के अपने पारंपरिक घर में 94वें अकादमी पुरस्कार की मेजबानी कर रहे हैं। सैमुअल एल जैक्सन, लिव उलमैन और लेखक-अभिनेता-निर्देशक एलेन मे को मानद ऑस्कर प्रदान किए गए। डैनी ग्लोवर को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड मिला है।


क्या है ऑस्कर, कब हुई शुरुआत
ऑस्कर अकादमी अवॉर्ड्स जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा सम्मान है, जिसे अमेरिकन अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्ट्रस, आर्टिस्ट और राइटर्स सहित अन्य स्टार्स को उनकी फील्ड में पहचान देने के लिए दिया जाता है। बता दें कि ऑस्कर का पहला समारोह 1929 में हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में आयोजित किया गया था, जिसकी टिकट महज 5 डॉलर की थी।


देखिए किसको मिला कौन  सा अवार्ड

बेस्ट पिक्चर- कोडा

बेस्ट एक्ट्रेस- जेसिका चेस्टन (द आइज ऑफ टैमी फेय)

बेस्ट एक्टर- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)

बेस्ट डायरेक्टर- जेन कैंपियन ( द पावर ऑर द डॉग) 

बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर: ड्राइव माय कार (जापान) 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर :ट्रॉय कोटसर

बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर : एनकान्टो

बेस्ट ओरिजनल स्कोर: हांस जिमर (ड्यून) 

बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी :ग्रेग फ्रैसर (ड्यून)

बेस्ट विजुएल इफैक्ट्स : ड्यून

बेस्ट फिल्म एडिटिंग: जोय वॉकर (ड्यून)

बेस्ट साउंड : ड्यून

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन :ड्यून

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग : द आइज ऑफ टैमी फेय

बेस्ट एनिमेटेड शॉट : द विंडशील्ड वाइपर

 

ये भी पढ़ें
Oscars 2022 में बवाल, इस वजह से आगबबूला हुए विल स्मिथ, गुस्से में स्टेज पर पहुंच होस्ट को मारा मुक्का

Oscars 2022 : ट्रॉय कोटसर ने रचा इतिहास, ऑस्कर जीतने वाले पहले ऐसे एक्टर जो सुन नहीं सकते

Oscar Awards Winner List 2022: ड्यून को 6 अवॉर्ड, विल स्मिथ-जेसिका चेस्टन बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स

World Theatre Day: नाटकों में काम करने वाले शाहरुख खान बने बॉलीवुड के किंग, इन्होंने ने भी स्टेज पर किया कमाल

16 साल बड़े शख्स के प्यार में पागल थी प्रिया राजवंश, बिना शादी किए सालों रही साथ, इन्होंने दी दर्दनाक मौत

इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार

Share this article
click me!