Oscars 2022: होगी ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा, कैसा होगा इंवेट, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इसे

ऑस्कर 2022 के लिए नामांकित होने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी करने के लिए तैयार है। ऑस्कर नॉमिनेशन 2022 की घोषणा मंगलवार, 8 फरवरी को लॉस एंजिल्स से लाइव की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 5:20 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर देश-दुनिया में देखा गया। आमजन से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस वायरस की चपेट में आए। इस महामारी की वजह से कई फिल्मों की रिलीज को भी आगे बढ़ा दिया गया। हालांकि, इस दौरान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं, कुछ फिल्मों को ओटीटी पर भी रिलीज किया गया। इसी बीच अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) के लिए नामांकित होने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी करने के लिए तैयार है। ऑस्कर नॉमिनेशन 2022 की घोषणा मंगलवार, 8 फरवरी को लॉस एंजिल्स से लाइव की जाएगी। एमी पुरस्कार के लिए नामित एलिस रॉस और एमी पुरस्कार विजेता लेस्ली जॉर्डन इस शो को होस्ट करेंगे। आपको बता दें कि ऑस्कर नॉमिनेशन 2022 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर स्ट्रीम की जाएगी। ये नॉमिनेशन Oscar.com और Oscar.org पर देखें जा सकेंगे। दोपहर करीब 1.30 बजे नॉमिनेशन की घोषणा होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्कर 2022 का आयोजन इस साल मार्च में होना है।


इन्हें मिल सकता बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी में नॉमिनेशन
-बेलफास्ट, कोडा, ड्यून, किंग रिचर्ड, लीकोरिस पिज्जा, डॉग टिक, टिक बूम, द ट्रैजडी ऑफ मैकबेथ, वेस्ट साइड स्टोरी।

Latest Videos

इन्हें मिल सकता बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेशन
पॉल थॉमस एंडरसन, लीकोरिस पिज्जा, केनेथ ब्रानघ, बेलफास्ट, जेन कैंपियन, द पावर ऑफ द डॉग, रयूसुके हमागुची, ड्राइव माई कारो, डेनिस विलेन्यूवे, डुनेओ।

इन्हें मिल सकता है बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन
जेवियर बार्डेम (बीइंग द रिकार्डो), बेनेडिक्ट कंबरबैच (द पावर ऑफ द डॉग), एंड्रयू गारफील्ड (टिक, टिक ... बूम), विल स्मिथ ( किंग रिचर्ड) डेनजेल वाशिंगटन (द ट्रैजडी ऑफ मैकबेथ)।

इन्हें मिल सकता है बेस्ट एक्ट्रेस लिस्ट में नॉमिनेशन
ओलिविया कोलमैन (द लॉस्ट डॉटर)
लेडी गागा (हाउस ऑफ गुच्ची)
जेनिफर हडसन (रिसपेक्ट) 
निकोल किडमैन (बीइंग द रिकार्डो)
क्रिस्टन स्टीवर्ट (स्पेंसर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस में इन्हें मिल सकता है नॉमिनेशन
ब्रैडली कूपर (लीकोरिस पिज्जा)
सियारन हिंड्स (बेलफास्ट)
ट्रॉय कोत्सुर ( CODA)
कोडी स्मिट-मैकफी (द पावर ऑफ द डॉग)
जारेड लेटो (हाउस ऑफ गुच्ची)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगिरी में इन्हें मिल सकता है नॉमिनेशन
केट्रियोना बाल्फ (बेलफास्ट)
एरियाना देबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)
जूडी डेंच (बेलफास्ट)
कर्स्टन डंस्ट (द पावर ऑफ द डॉग)
रूथ नेगा (पासिंग)

 

ये भी पढ़ें
Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

8 PHOTOS: पत्नी मान्यता और जुड़वा बच्चों के साथ इस खूबसूरत घर में रहते हैं Sanjay Dutt, अंदर से दिखता है ऐसा

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया