24 साल के एक्टर को उम्र कैद, अपनी मां की हत्या के बाद कर रहा था प्रधानमंत्री को मारने की तैयारी

24 साल के रियान ग्रंथम ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हत्या की योजना बनाई थी। वे मां के मर्डर के बाद इसी तैयारी के साथ घर से भी निकले थे। रिया की बहन ने भी कोर्ट में उन्हें खतरनाक इंसान करार दिया है।

Gagan Gurjar | Published : Sep 23, 2022 9:59 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 'रिवरडेल' (Riverdale) और 'डायरी ऑफ़ अ विम्पी किड' जैसी सीरीज में नजर आए अभिनेता रेयान ग्रंथम (Ryan Grantham) को उनकी मां की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 21 सितम्बर को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कैथलीन केर ने उन्हें यह सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया किया है कि 24 साल के रेयान अब जिंदगी भर अपने पास बंदूक नहीं रख सकेंगे और उम्र कैद की सजा के दौरान 14 साल तक उन्हें पैरोल नहीं दी जा सकेगी।

मार्च 2020 में की थी मां की हत्या

31 मार्च 2020 को रेयान ग्रंथम ने अपनी 64 साल की मां बारबरा वैट की हत्या की थी। बताया जाता है कि बारबारा पियानो बजा रही थीं, तभी रेयान ने उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मां को गोली मारने के बाद खुद रेयान पुलिस स्टेशन पहुंच गए थे और उन्होंने खुद को गिरफ्तार करा दिया था। उन पर सेकंड डिग्री मर्डर का चार्ज लगा, जिसके तहत 10 से 25 साल के बीच उन्हें पैरोल की पात्रता नहीं है। जस्टिस कैथलीन केर ने अपना फैसला सुनाते हुए घटना को बेहद दुखद, ह्रृदय विदारक और जिंदगी बर्बाद करने वाली बताया। दूसरी ओर रेयान की बहन लीसा ग्रंथम ने भी कोर्ट में गवाही देते हुए अपने भाई को खतरनाक इंसान बताया है।

मां की हत्या कर बनाया था वीडियो

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कोर्ट में मामले के प्रोसिक्यूटर ने बताया कि रेयान ने अपनी मां की हत्या के बाद वीडियो भी बनाया था। इस वीडियो में मां की लाश के पास खड़े रेयान ने हत्या की बात कबूल की थी। रेयान ने माना था कि उन्होंने मां के सिर में पीछे से गोली मारी थी और उनकी मां भी यह समझ गई थीं कि यह काम उनके बेटे का ही है। पुलिस के अनुसार, रेयान ने मां की हत्या की और फिर बियर और गांजा खरीद कर लाए। उन्होंने इसके बाद मोलोतोब कॉकटेल बनाने की कोशिश की और फिर नेटफ्लिक्स देखने लगे। बाद में वे उठे और मां की लाश पर कपड़ा डालकर सोने चले गए। अगली सुबह जब रेयान उठे तो उन्होंने पियानो पर रोजरी टांगी, लाश के चारों ओर मोमबत्तियां जलाईं और दूसरी हत्या का विचार लिए घर से निकल गए।

कनाडा के प्रधानमंत्री को मारना चाहते थे

मामले की शुरुआत में यह बात सामने आई थी कि रेयान ग्रंथम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हत्या की तैयारी कर रहे थे। उनकी गाड़ी से तीन लोडेड बंदूक, मोलोतोब कॉकतेल, गोला बारूद, कैपिंग का सामान और ओटाबा के रिडौ कॉटेज का नक्शा बरामद किया गया था, जहां ट्रूडो का परिवार रहता है। बाद में रेयान ने खुद पुलिस को दिए अपने बयान में इस बात को स्वीकार किया था और अपनी निजी डायरी में भी इस प्लानिंग के बारे में लिखा था। पहले रेयान पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगा था। हालांकि, उन्होंने खुद इस साल की शुरुआत में सेकंड डिग्री मर्डर की बात कबूल की थी।

और पढ़ें...

कौन आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे, जिन्होंने उम्र में 12 साल छोटी आयरा से कर ली सगाई

प्रोड्यूसर बोला- मेरी बेटी हीरोइन बनती तो मैं उसके साथ भी सोता, एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का डरावना सच

राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार की ये तस्वीरें देख फट जाएगा कलेजा, बेटी एकटक पिता के चेहरे को ही देखती रही

सिर्फ 24 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी इतनी कमाई कि प्रॉफिट में बन जाएंगी 'KGF 2' जैसी 17 से ज्यादा फ़िल्में

 

Share this article
click me!