एक साल भी नहीं टिकी इस एक्टर की शादी, 8 महीने में ही रिश्तों में आई दरार, अब हुआ तलाक

Published : Jan 31, 2020, 10:10 AM IST
एक साल भी नहीं टिकी इस एक्टर की शादी, 8 महीने में ही रिश्तों में आई दरार, अब हुआ तलाक

सार

शादी के आठ महीने बाद ही हॉलीवुड एक्टर लियाम हेम्सवर्थ और सिंगर माइली साइरस ने आखिरकार अपनी शादी को तोड़ना फैसला कर लिया है।

मुंबई. शादी के आठ महीने बाद ही हॉलीवुड एक्टर लियाम हेम्सवर्थ और सिंगर माइली साइरस ने आखिरकार अपनी शादी को तोड़ना फैसला कर लिया है। दोनों ने लॉस एंजेलिस की एक अदालत ने तलाक की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया। इनकी शादी 2018 में हुई थी और उसके 8 महीने में ही दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लग गए थे। 

2019 में तलाक के लिए लियाम ने कोर्ट में दाखिल की थी अर्जी 

दरअसल, माइली के प्रवक्ता ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया और उसमें कहा कि माइली और लियाम दोनों खुद पर और अपने करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। इसके साथ ही दोनों ने बात को भी माना कि ये शादी रिश्ते में चीटिंग की वजह से नहीं टूटी है। वहीं, लियाम ने अगस्त 2019 में 'आपसी मतभेद' का हवाला देकर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। इसके साथ ही माइली ने धोखा देने वाली खबरों पर रिएक्शन दिया था और कहा था कि वो कुछ भी स्वीकार कर सकती हैं। लेकिन उन्होंने इस बात से साफ तौर से इनकार कर दिया था कि उनकी शादी धोखा देने से टूटी है। 

बाइसेक्शुअल हैं माइली 

खबरों की मानें तो माइली इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वह बाइसेक्शुअल हैं और महिलाओं की तरफ भी आकर्षित होती हैं। माइली और लियाम हेम्सवर्थ ने पिछले साल 23 दिसंबर को फ्रेंकलिन में सीक्रेट मैरेज की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2008 में फिल्म 'द लास्ट सॉन्ग' के सेट पर हुई थी। इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थी और करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था फिर 2018 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। 

वहीं, अगर माइली के वर्क फ्रंट की बात करें तो माइली टेलीविजन सीरिज 'ब्लैक मिरर' के 5वें सीजन में नजर आने वाली हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस शो के 5वें सीजन की घोषणा की है। माइली साइरस दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। उनके स्टाइल और गानों को काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा माइली को उनकी एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है।

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?