क्या भारत में इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी Spider Man: No Way Home, बॉक्सऑफिस पर मचेगा तहलका

फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम भारत में 16 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज हो रही है। रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म का क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मल्टीप्लेक्स में एडवांस बुकिंग खुलते ही पहले दिन के लिए एक लाख टिकटों की ब्रिक्री हो गई। 

मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इसकी फिल्में पूरी दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई भी करती हैं। अब इस कड़ी में फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) भारत में 16 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज हो रही है। रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म का क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मल्टीप्लेक्स में एडवांस बुकिंग खुलते ही पहले दिन के लिए एक लाख टिकटों की ब्रिक्री हो गई। ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग दर्ज करा सकती है। भारत में अभी तक हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के नाम दर्ज है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो देश के कई शहरों में स्पाइडर-मैन नो वे होम का एक टिकट 2200 रुपए तक में बेचा जा रहा है।

अमेरिका से पहले भारत में होगी रिलीज
खबरों की मानें तो फिल्म अमेरिका से एक दिन पहले इंडिया में रिलीज होगी। बता दें कि अमेरिका में फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी वहीं, इंडिया में ये फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ट्वीट कर बताया- हमारे पास मार्वल और स्पाइडर मैन के सभी फैन्स के लिए दिलचस्प खबर है। हमारा पसंदीदा सुपरहीरो भारत में अमेरिका से एक दिन पहले झूला झूलेगा। स्पाइडर मैन : नो वे होम हिंदी, अग्रेंजी, तेलुगु और तमिल भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में स्पाइडर मैन का रोल टॉम हॉलैंड (Tom Holland) प्ले कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर जॉन वाट्स है। 

Latest Videos

पुराने विलेन की वापसी
फिल्म में पुराने सभी विलेन की वापसी हो रही है। ऐसे में इसे लेकर दर्शकों में कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। टॉम हॉलैंड की इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नजर आने वाले हैं। जहां टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर स्पाइडरमैन के रोल में हैं, वहीं बेनेडिक्ट, डॉ स्ट्रेंज भी लीड रोल में दिखेगे। ट्रेलर में दिखाया गया था कि पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडरमैन है, इसके बाद पीटर, डॉ स्ट्रेंज के पास जाता है, लेकिन वहां पीटर पार्कर के दुश्मन सामने आ जाते हैं। 

- कुछ दिन पहले टॉम हॉलैंड ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा था- हमने फिल्म के ट्रेलर को एक थिएटर में रिलीज किया था, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। मेरे पूरे स्पाइडर मैन करियर में मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। ये फिल्म आपके लिए है और उम्मीद है कि आपको भी पसंद आएगी, जितनी मुझे आई।

- स्पाइडर मैन सीरीज की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही। आखिरी बार 2019 में आई स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम के बाद अब स्पाइडर मैन: नो वे होम रिलीज होने जा रही है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम का अंत हुआ था। 

 

ये भी पढ़ें -
Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें

Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

कैमरे के सामने ही पैंट का बटन लगाने लगी Urfi Javed, ऐसी हरकत देख भड़के लोग बोले- ये क्या बेहूदगी ह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी