इंडिया में पहले रिलीज होगी Tom Holland की फिल्म Spider Man: No Way Home, इस दिन मिलेगी देखने

Published : Nov 30, 2021, 12:49 PM IST
इंडिया में पहले रिलीज होगी Tom Holland की फिल्म Spider Man: No Way Home, इस दिन मिलेगी देखने

सार

हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम अमेरिका से एक दिन पहले इंडिया में रिलीज होगी। बता दें कि अमेरिका में फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी वहीं, इंडिया में ये फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। 

मुंबई. हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम (Spider Man: No Way Home) का इंतजार इंडियन फैन्स ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो फिल्म अमेरिका से एक दिन पहले इंडिया में रिलीज होगी। बता दें कि अमेरिका में फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी वहीं, इंडिया में ये फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ट्वीट कर बताया- हमारे पास मार्वल और स्पाइडर मैन के सभी फैन्स के लिए दिलचस्प खबर है। हमारा पसंदीदा सुपरहीरो भारत में अमेरिका से एक दिन पहले झूला झूलेगा। स्पाइडर मैन : नो वे होम हिंदी, अग्रेंजी, तेलुगु और तमिल भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में स्पाइडर मैन का रोल टॉम हॉलैंड (Tom Holland) प्ले कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर जॉन वाट्स है। 


पुराने विलेन की वापसी
फिल्म में पुराने सभी विलेन की वापसी हो रही है। ऐसे में इसे लेकर दर्शकों में कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। टॉम हॉलैंड की इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नजर आने वाले हैं। जहां टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर स्पाइडरमैन के रोल में हैं, वहीं बेनेडिक्ट, डॉ स्ट्रेंज भी लीड रोल में दिखेगे। ट्रेलर में दिखाया गया था कि पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडरमैन है, इसके बाद पीटर, डॉ स्ट्रेंज के पास जाता है, लेकिन वहां पीटर पार्कर के दुश्मन सामने आ जाते हैं। 


- कुछ दिन पहले टॉम हॉलैंड ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा था- हमने फिल्म के ट्रेलर को एक थिएटर में रिलीज किया था, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। मेरे पूरे स्पाइडर मैन करियर में मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। ये फिल्म आपके लिए है और उम्मीद है कि आपको भी पसंद आएगी, जितनी मुझे आई।


- स्पाइडर मैन सीरीज की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही। आखिरी बार 2019 में आई स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम के बाद अब स्पाइडर मैन: नो वे होम रिलीज होने जा रही है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम का अंत हुआ था। 

 

ये भी पढ़ें -
बिना मेकअप और नाइट सूट में बेटे संग दिखी Kareena Kapoor तो अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई पहुंचा ये हीरो

इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में

नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई