आजादी का अमृत महोत्सव: स्पेस स्टेशन से मिली भारत को बधाई, इटैलियन एस्ट्रोनॉट ने कहा- 'स्काई इज नॉट लिमिट'

भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं और देश भर में हर घर तिरंगा लहरा रहा है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लहरा रहा है। वहीं इसरो ने भी अपने ही स्टाइल में भारत को बधाई दी है। 

नई दिल्ली. भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसरो स्पेस स्टेशन से इटैलियन एस्ट्रोनॉट ने भी भारत को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने पर बधाई दी है। इटैलियन एस्ट्रोनॉट ने कहा कि स्काई इज नॉट लिमिट। एस्ट्रोनॉट सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने इसरो को गगनयान की सफलता के लिए भी बधाई दी है। सोशल मीडिया पर जारी उनका स्टेटमेंट करोड़ों भारतीयों के लिए सुखद अनुभव की तरह है। 

इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी ने भारत के लिए बधाई भरा संदेश भेजा है। इटैलियन एस्ट्रोनॉट सामंथा ने कहा कि भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो और इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी के संयुक्त प्रयास से मिशन जारी है। हम विज्ञान के सहारे अपने क्लाइमेट को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश कर रहे हैं। इसा, नासा और दुनिया की सभी स्पेस एजेंसीज यह कोशिश कर रही हैं। हम इसरो को कांग्रैचुलेट करना चाहते हैं कि वे गगनयान प्रोग्राम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएं। हमारा उद्देश्य है कि हम इसरो के साथ मिलकर पूरे यूनिवर्स को एकसाथ लाएं। इसी लक्ष्य के साथ हम सभी आगे बढ़ रहे हैं।

Latest Videos

 

पीएम मोदी ने की अभियान की शुरूआत
पीएम नरेंद्र मोदी और भारत सरकार ने हर घर तिरंगा कैंपेन शुरू कर दिया है। 13 अगस्त से यह अभियान चालू कर दिया गया। हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है। वहीं राज्य सरकारें भी इस अभियान को पूरा करने में जुट गई हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर भी हर घर तिरंगा फहराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई भी दी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी अपने ही अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और हम भारत की आजादी के 75 वर्ष का जश्न मना रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस विशेष: कौन है ये सीकर के सपूत, जिन्होंने दिया था गांधीजी को 'बापू' नाम, और थे उनके 5वें पुत्र

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh