आईपीएल में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स (MI) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 48 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी।
दुबई. आईपीएल में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स (MI) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 48 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। पंंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब कुछ खास नहीं कर पाई। केएल राहुल 17 रन, मयंक अग्रवाल 25 रन, करुण नायर 0, निकोलस पूरन ने 44, ग्लेन मैक्सवेल ने 11, जेम्स नीशम ने 7, सरफराज खान ने 7 रन, के गौतम ने 22 रन , रवि बिश्नोई ने 1 रन और मोहम्मद शमी ने 2 रन बनाए।
मुंबई ने आखिरी 6 ओवर में बनाए 104 रन
मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, किरॉन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या ने शानदार पारी खेली। मुंबई के बल्लेबाजों ने आखिरी के 6 ओवरों में 104 रन बनाए। रोहित शर्मा ने मैच में पचासा जड़ा। यह उनका आईपीएल में 38वीं अर्धशतक है। रोहित ने 45 गेंद पर 70 रन बनाए।
रोहित ने इस पारी की मदद से आईपीएल में 5000 रन पूरे किए
इस पारी की मदद से रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रन पूरे किए। मैच से पहले रोहित शर्मा 4998 रन पर थे। उन्होंने पारी के दूसरे और मोहम्मद शमी के पहले ओवर में चौके से अपना खाता खोला। इसी के साथ उन्होंने अपने 5000 रन पूरे किए।
पंजाब की ओर से शेल्डन कॉट्रेल रहे सबसे सफल गेंदबाज
पंजाब की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी और के गोतम ने भी एक एक विकेट लिया।
प्लेइंग इलेवन:
मुंबई - क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
पंजाब - मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, के गौतम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई।
IPL में Punjab के खिलाफ Mumbai की सबसे बड़ी जीत, Rohit ने बनाया ये रिकॉर्ड