IPL 2020 KXIP vs MI : मुंबई ने 48 रन से दी पंजाब को मात, दर्ज की सीजन में अपनी दूसरी जीत

आईपीएल में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स (MI) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 48 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2020 2:09 AM IST / Updated: Oct 02 2020, 10:52 AM IST

दुबई. आईपीएल में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स (MI) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 48 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। पंंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब कुछ खास नहीं कर पाई। केएल राहुल 17 रन, मयंक अग्रवाल 25 रन, करुण नायर 0, निकोलस पूरन ने 44, ग्लेन मैक्सवेल ने 11, जेम्स नीशम ने 7, सरफराज खान ने 7 रन, के गौतम ने 22 रन , रवि बिश्नोई ने 1 रन और मोहम्मद शमी ने 2 रन बनाए। 

Latest Videos

मुंबई ने आखिरी 6 ओवर में बनाए 104 रन
मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, किरॉन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या ने शानदार पारी खेली। मुंबई के बल्लेबाजों ने आखिरी के 6 ओवरों में 104 रन बनाए। रोहित शर्मा ने मैच में पचासा जड़ा। यह उनका आईपीएल में 38वीं अर्धशतक है। रोहित ने 45 गेंद पर 70 रन बनाए। 

रोहित ने इस पारी की मदद से आईपीएल में 5000 रन पूरे किए
इस पारी की मदद से रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रन पूरे किए। मैच से पहले रोहित शर्मा 4998 रन पर थे। उन्होंने पारी के दूसरे और मोहम्मद शमी के पहले ओवर में चौके से अपना खाता खोला। इसी के साथ उन्होंने अपने 5000 रन पूरे किए। 

पंजाब की ओर से शेल्डन कॉट्रेल रहे सबसे सफल गेंदबाज
पंजाब की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी और के गोतम ने भी एक एक विकेट लिया। 

प्लेइंग इलेवन:

मुंबई - क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

पंजाब - मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, के गौतम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई।

 

IPL में Punjab के खिलाफ Mumbai की सबसे बड़ी जीत, Rohit ने बनाया ये रिकॉर्ड 

"

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई