ओपन शर्ट और चेहरे पर मास्क लगाए हार्दिक की फोटो पर फिदा हुई पत्नी नताशा, मां ने कमेंट कर कही ये बात

Published : Nov 05, 2020, 02:32 PM ISTUpdated : Nov 05, 2020, 02:34 PM IST
ओपन शर्ट और चेहरे पर मास्क लगाए हार्दिक की फोटो पर फिदा हुई पत्नी नताशा, मां ने कमेंट कर कही ये बात

सार

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह शर्ट के बटन खोलकर अपने 6 पैक दिखा रहे हैं। चेहरे पर मास्क, गले में मोटी सी चेन पहने और शॉर्ट्स पहने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL2020) के 13वें सीजन का आज पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। क्वाटर फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होगी। एक तरफ आईपीएल का रोमांच और दूसरी तरफ दुबई में क्रिकेटर्स की उनकी एंजॉय करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसपर सिर्फ पत्नी नताशा ने ही नहीं बल्कि उनकी मां नलिनी पंड्या (Nalini Pandya) ने भी कमेंट कर बेटे को 'हॉट' कहा है। 

खुली शर्ट और मास्क लगाए वायरल हुई तस्वीर
हार्दिक पंड्या का नया स्टाइल फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है। दरअसल, हार्दिक ने मैच से एक दिन पहले अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह शर्ट के बटन खोलकर अपने 6 पैक दिखा रहे हैं। चेहरे पर मास्क, गले में मोटी सी चेन और शॉर्ट्स पहने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो पर हार्दिक की वाइफ नताशा स्टोनकोविच (Nataša Stanković) ने कमेंट कर आग और लव की इमोजी सेंड की, तो वहीं हार्दिक की मम्मी ने भी बेटे की इस तस्वीर पर हॉर्ट और आग लगाने वाली इमोज सेंड की है।

हार्दिक पंड्या दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिनके खेल के साथ फैंस उनके स्टाइल के भी कायल हैं। तभी तो वो क्या पहनते हैं? कौन सा स्टाइल फॉलो करते हैं? फैंस को उनके हर मूव्स में दिलचस्पी रहती हैं। हार्दिक अपने किसी भी स्टाइल को फ्लांट करने से पीछे नहीं रहते है। चाहे अपनी मंहगी घड़ी फैंस को दिखाना हो या अपना नया स्टाइल। कभी वो अपने लाखों के कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी अपने स्टाइलिश जूतों से। 

टीम के सुपर स्टार हैं पंड्या
अभी तक आईपीएल 2020 में पंड्या अपनी बॉल से तो कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन बैटिंग और चुस्त फील्डिंग से वह हर मैच में कमाल करते हैं। पिछले मैच में टीम से हार्दिक समेत कई बड़े खिलाड़ी बाहर थे, लेकिन 5 नवंबर को प्लेऑफ के मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर जरूर नजर आएंगे।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल