लीग के अगले सीजन यानी आइपीएल 2021 का आयोजन होने में छह महीने का समय है ऐसे में धौनी सीएसके को लीड करेंगे या नहीं ये तो वही जानते हैं। लेकिन टीम को लेकर सीएसके सीईओ विश्वनाथन ने अपना फैसला सुना दिया है।
करियर डेस्क. MS Dhoni CSK IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आइपीएल 2020 (IPL 2020) सीजन में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। ये पहला मौका है जब ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। इसके बाद से लोग धोनी की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं।
आईपीएल 2020 में चेन्नई के बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने निराश किया, हालांकि कुछ बल्लेबाजों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
धोनी पर उठे सवाल
टीम के कप्तान एमएस धौनी ने खुद अब तक 12 मैचों में 199 रन बनाए हैं। माही भी 39 साल के हो गए हैं और इसका उनके प्रदर्शन पर असर हो रहा है और ये दिखा भी। माही पर सवाल उठने के बीच आईपीएल 2021 के लिए उनकी लीडरशिप पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए।
ये भी पढ़ें- लाखों का फोन और हीरे के गहने पहने हार्दिक पांड्या की फोटो, फैंस ने उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने पर पत्नी साक्षी ने धोनी को बताया योद्धा, लिखी ये कविता
CSK CEO की बड़ी घोषणा
इस बीच सीएसके सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि, MS धौनी साल 2021 में भी सीएसके को लीड करेंगे।
लीग के अगले सीजन यानी आइपीएल 2021 का आयोजन होने में छह महीने का समय है ऐसे में धौनी सीएसके को लीड करेंगे या नहीं ये तो वही जानते हैं। लेकिन टीम को लेकर सीएसके सीईओ विश्वनाथन ने अपना फैसला सुना दिया है।
धोनी पर है पूरा भरोसा
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि, हां पक्का, मुझे पूरा भरोसा है कि MS Dhoni आइपीएल 2021 में CSK को लीड करेंगे। उन्होंने हमारे लिए तीन-तीन खिताब जीते हैं। ये पहला साल है जब हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया, लेकिन एक खराब साल की वजह से ऐसा नहीं है कि हम हर चीज पूरी तरह से बदल देंगे।
काशी ने कहा कि इस साल हम अपनी पूरी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल पाए। हमें जो मुकाबले जीतने चाहिए थे हमें उनमें भी हार मिली और इसी वजह से हम पिछड़ गए।
ये भी पढ़ें- सासू मां के कारण जिंदा हैं युवराज की पत्नी, जन्मदिन पर बहू ने कर डाले ऐसे-ऐसे खुलासे
रैना के बाहर जाने पर हुआ नुकसान
सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने सीजन से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया और इसकी वजह से टीम कै बैलेंस भी बिगड़ा। एम एस अगले साल इस टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं तो वहीं सीएसके अगले सीजन में बदली-बदली सी नजर आ सकती है।
बहरहाल, इस साल टीम के बाहर आने की वजह उम्रदराज खिलाड़ियों का होना भी बताया जा रहा है। इस टीम में कुछ खिलाड़ी 30 के पार के हैं तो कुछ 35 से उपर के और इसका असर खिलाड़ियों पर साफ नजर आया।