KKR vs CSK: रविंद्र जडेजा ने फिर साबित किया वह हैं गजब के फील्डर, लपका शानदार कैच

Published : Oct 07, 2020, 10:42 PM IST
KKR vs CSK: रविंद्र जडेजा ने फिर साबित किया वह हैं गजब के फील्डर, लपका शानदार कैच

सार

आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। मैच में चेन्नई के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका। जडेजा ने सुनील नरेन का बाउंड्री पर कैच लपका। नरेन ने 9 गेंद पर 17 रन बनाए। 

अबु धाबी. आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। मैच में चेन्नई के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका। जडेजा ने सुनील नरेन का बाउंड्री पर कैच लपका। नरेन ने 9 गेंद पर 17 रन बनाए। 


कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए। उन्होंने 51 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 11 रन, नीतीश राणा ने 9, सुनील नरेन ने 17 रन, इयॉन मॉर्गन ने 7 रन, आंद्रे रसेल ने 2 रन, दिनेश कार्तिक 12 रन और पैट कमिंग्स ने 17 रन बनाए। जबकि कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी अपना खाता नहीं खोल पाए।

चेन्नई ने की शानदार गेंदबाजी
चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। सैम करन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट, करण शर्मा ने 2 और ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट लिया। केकेआर ने आखिरी की 7 गेंद पर 4 विकेट खो दिए। चेन्नई की ओर से आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो ने फेंका, इसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और 2 विकेट लिए। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हो गया। 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट