खुले बाल और लूज कपड़ों में दिखी चहल की मंगेतर, उंगलियों से गायब दिखी सगाई की अंगूठी तो लोगों ने किए कई सवाल

Published : Nov 10, 2020, 03:13 PM IST
खुले बाल और लूज कपड़ों में दिखी चहल की मंगेतर, उंगलियों से गायब दिखी सगाई की अंगूठी तो लोगों ने किए कई सवाल

सार

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री ने अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर फैंस ने उनसे सगाई तोड़ने का ही सवाल पूछ लिया।  खुले बाल, आंखों में लाइनर और लूज सी ड्रेस पहने वह हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही है। लेकिन इसमें उनके हाथ में सगाई की अंगूठी नजर नहीं आ रही है, जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया कि 'आरसीबी ने आईपीएल नहीं जीता तो भाभीजी ने सगाई तोड़ दी है क्या'? 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 13वें सीजन का आज फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। इस बार भी टीम बिना ट्रॉफी के ही सीरीज से बाहर हो गई। लेकिन अब भी आरसीबी के कई खिलाड़ी यूएई में मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal), जो इस वक्त भी दुबई में अपनी होने वाली वाइफ के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में चहल की मंगेतर धनाश्री (dhanashree verma) ने अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर फैंस ने उनसे सगाई तोड़ने का ही सवाल पूछ लिया।

खुले बाल और आंखों में लाइनर लगाकर दिखी चहल की मंगेतर
पेश से डॉक्टर और मशहूर डांसर धनाश्री वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कभी चहल के साथ बीच पर घूमती, तो कभी आरसीबी की टीम के साथ अपनी फोटोज वो शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी सोलो फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। खुले बाल, आंखों में लाइनर और लूज सी ड्रेस पहने वह हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही है। फैंस ने ही नहीं बल्कि उनके होने वाले पति ने भी उनकी तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें लव इमोजी सेंड की है।

सगाई की अंगूठी नहीं पहनने पर फैंस ने किया ट्रोल 
इस फोटो के साथ उन्होंने अपनी एक और फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी सगाई को लेकर ही सवाल करने लगे। दरअसल, इस तस्वीर में धनाश्री के हाथ में उनकी सगाई की अंगूठी नजर नहीं आ रही है, जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया कि 'आरसीबी ने आईपीएल नहीं जीता तो भाभीजी ने सगाई तोड़ दी है क्या'? 

क्रिस गेल भी चहल और धनाश्री को कर चुके हैं ट्रोल
फैंस ही नहीं बल्कि युनिवर्सल बॉस यानी की क्रिस गेल भी इस क्यूट जोड़ी के मज़े लेते नजर आए थे। हाल ही में धनाश्री ने चहल की सैनसेट के दौरान एक फोटो क्लिक की थी। चहल की इस तस्वीर पर गेल ने कमेंट किया कि 'अब तुम घर जा सकते हो'। हालांकि वो सिर्फ ऐसा उनके मज़े लेने के लिए बोल रहे थे। बता दें कि किंग्स इलवेन पंजाब से पहले क्रिस गेल आरसीबी का हिस्सा थे।

आईपीएल से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

7 साल से एक साथ खेलने वाली ये सलामी जोड़ी आज होगी आमने-सामने, कई बार खोल चुके हैं एक-दूसरे की पोल

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, अब दर्शक स्टेडियम में देख सकेंगे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान