कोरोना से जंग जीतकर मैदान पर पहुंचा ये खिलाड़ी, एक ही मैच में 2 गोल दागकर मेसी की टीम को दी करारी शिकस्त

चेम्पियंस लीग में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेसी की टीम को 3-0 से शिकस्त दी। युवेंटस की टीम ने रोनाल्डो के 2 गोल के दमपर बार्सिलोना से ये मैच जीत लिया। इसके साथ रोनाल्डो एक पैनल्टी में 2 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी टीम भी यूरोपियन UEFA चैम्पियंस लीग में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, मेसी की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के सबसे शानदार फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (cristiano ronaldo) ने मेसी की टीम को 3-0 से शिकस्त दी। चेम्पियंस लीग में 8 दिसंबर को रात 1.30 बजे खेले गए मुकाबले में युवेंटस की टीम ने रोनाल्डो के 2 गोल के दमपर बार्सिलोना से ये मैच जीत लिया। इसके साथ रोनाल्डो एक पैनल्टी में 2 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी टीम भी यूरोपियन UEFA चैम्पियंस लीग (Champions League 2020-21) में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, मेसी (Lionel Messi) की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई है।

मेसी पर भारी पड़े रोनाल्डो
दुनिया के महान फुटबॉलर मेसी ने इस मैच में भी अपनी जान लगा दी। वह कई बार गोल करने के नजदीक पहुंचे लेकिन युवेंटस के गोलकीपर गियानलुइगी बफन ने उन्हें रोक दिया। वहीं कोरोना से जंग जीतने के बाद  रोनाल्डो ने मैदान पर वापसी की है। उन्होंने 2018 में रियल मैड्रिड छोड़ने के बाद पहली बार बार्सिलोना का सामना किया। इस मैच में उन्होंने दो महत्वपूर्ण गोल किए। हालांकि, सुपर 16 के लिए पहले ही दोनों टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। 

Latest Videos

बता दें कि इससे पहले 29 अक्टूबर को खेले गए मैच में बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से शिकस्त दी थी। इस मैच में मेसी ने पेनाल्टी से एक गोल किया था। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोनाल्डो यह मैच नहीं खेले पाए थे। 

5 बार चैंपियन रही है मेसी की टीम
चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना की टीम ने 5 बार 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में खिताब जीता था। वहीं, युवेंटस अब तक दो बार 1985 और 1996 में खिताब अपने नाम कर चुकी है। पिछले कुछ आंकडे देखें तो, मेसी की टीम हमेशा रोनाल्डो की टीम पर भारी पड़ी है। दोनों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं। इसमें बार्सिलोना ने 4 बार जीत दर्ज की दी, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 4 मुकाबले ड्रॉ रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
42 साइक्लिस्ट, 1600 KM का सफर: उदगीर से अयोध्या तक प्रेरणादायक कहानी । Mahakumbh 2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा