हेमंत सोरेन बने विधायक दल के नेता, JMM सरकार को बिना शर्त समर्थन देंगे बाबूलाल मरांडी

Published : Dec 24, 2019, 07:03 PM IST
हेमंत सोरेन बने विधायक दल के नेता, JMM सरकार को बिना शर्त समर्थन देंगे बाबूलाल मरांडी

सार

झामिवो प्रदेश कार्यालय पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने इस आशय की घोषणा की

रांची: बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (प्र) ने मंगलवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन की सरकार को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने की घोषणा की है। झामिवो प्रदेश कार्यालय पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने इस आशय की घोषणा की।

ज्ञातव्य है कि विपक्षी गठबंधन में झाविमो अपनी शर्तों के चलते शामिल नहीं हो सकी थी। स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद गठबंधन ने झाविमो से औपचारिक तौर पर समर्थन नहीं मांगा है लेकिन आज पार्टी ने स्वयं इस आशय की घोषणा की। राज्य में विधानसभा चुनावों में इस बार झाविमो को कुल तीन सीटें ही हासिल हुई हैं। बाबूलाल मरांडी की समर्थन की घोषणा के तुरत बाद हेमंत सोरेन उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।

हेमंत ने अपनी भावी सरकार के लिए मरांडी की पार्टी का समर्थन मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पार्टी विधायकों की एक बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम