
रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार की शाम को बंद हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट समेत कुल बीस सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है।
दूसरे चरण में 43 लाख 33,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इनमें कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सर्वाधिक बीस-बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज बताया कि इन बीस विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में सात दिसंबर को मतदान होगा। इन बीस विधानसभा क्षेत्रों में आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।