Jharkhand Assembly Election: मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान, कहा- निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग प्रतिबद्ध

Published : Nov 22, 2019, 12:08 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:23 PM IST
Jharkhand Assembly Election: मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान, कहा- निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग प्रतिबद्ध

सार

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस सिलसिले में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य संबद्ध अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि चुनाव के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए निर्वाचन से जुड़ी सारी मशीनरी को यथासमय तैयार रखें।  

रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को दो टूक कहा कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है।

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिन के दौरे पर यहां आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और उनके शीर्ष दल ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस सिलसिले में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य संबद्ध अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि चुनाव के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए निर्वाचन से जुड़ी सारी मशीनरी को यथासमय तैयार रखें।

अधिकारियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने का आदेश 

अरोड़ा ने कहा, ‘‘अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने में किसी तरह का कोई समझौता ना करें। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’’ इससे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने आज विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी और पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे समेत कई वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

इस मौके पर निर्वाचन आयोग की टीम ने इन अधिकारियों से मतदाताओं की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्था और चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के साथ सुरक्षा को लेकर किए जा रहे इंतजामों की जानकारी ली।

चुनावी खर्च पर रखी जाएगी विशेष नजर 

मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने चुनाव आयोग के दल को बताया कि निर्वाचन से जुड़ी सभी मशीनरी को इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने केंद्र और राज्य की इंफोर्समेंट एजेंसीज के नोडल ऑफिसर्स के साथ भी बैठक कर निर्वाचन व्यय की निगरानी को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष व्यय प्रेक्षक के रुप में चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए बी मुरली कुमार नियुक्त किए गए हैं।

आयोग ने कहा कि उसने संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ और गैर कानूनी सामानों की निगरानी कड़ाई से हो।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स