चुनाव अधिकारियों को जाना था 'झारखंड' पायलट ने पहुंचा दिया 'छत्तीसगढ़'

Published : Nov 30, 2019, 08:06 PM ISTUpdated : Nov 30, 2019, 09:50 PM IST
चुनाव अधिकारियों को जाना था 'झारखंड' पायलट ने पहुंचा दिया 'छत्तीसगढ़'

सार

हेलिकॉप्टर ने लातेहार के एक हेलीपैड से उड़ान भरी थी जिसे महौदंद के चाटकपुर जाना था लेकिन हुआ इसका उल्टा पायलट ने गलती से उन्‍हें छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर भैंसमुंडा में उतार दिया

रांची: झारखंड चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात कुछ अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर ने उन्हें छत्तीसगढ़ में उतार दिया। मामला पहले चरण के चुनाव के मतदान से पहले का है। हेलिकॉप्टर ने लातेहार के एक हेलीपैड से उड़ान भरी थी जिसे महौदंद के चाटकपुर जाना था। लेकिन हुआ इसका उल्टा। पायलट ने गलती से उन्‍हें छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर भैंसमुंडा में उतार दिया। 18 अधिकारी खुद को झारखंड में न पाकर छत्तीसगढ़ में खड़ा देख भौंचक्के रह गए। मनिका विधानसभा सीट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खुद को फंसा देख अधिकारियों ने लातेहार के डेप्‍युटी कमिश्‍नर और जिला चुनाव अधिकारी से संपर्क साधा।

ईवीएम और मतदान का सामान भी साथ था

जिला चुनाव अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सरकार से संपर्क किया। इसके बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर को भेजकर अधिकारियों को सही जगह पह पहुंचाया गया। मतदान कर्मियों को पोलिंग स्टेशन लाया गया कहा जा रहा है कि पायलट को अधिकारियों को जिस जगह छोड़ना था उसकी सही सही जानकारी नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि मतदान कर्मियों के पास थीं ईवीएम और मतदान का सामान भी साथ था। इसके लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा मौके पर पहुंचकर सुरक्षा भी प्रदान की गई। गौरतलब है कि मतदानकर्मियों को संवेदनशील इलाकों में हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम